ब्रेकिंग न्यूज़
1 . कुहु गर्ग के आईपीएस बनने पर श्री वैश्य बंधु समाज ने बांटी मिठाईयां 2 . रोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका 3 . सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के समर्थन मे उतरी पूर्व राज्यपाल और वर्तमान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य 4 . देहरादून में दिवंगत कलाकार प्रह्लाद मेहरा की आत्मा की शांति हेतु शोक सभा का आयोजन 5 . रेलवे कर्मचारियों के शत-प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए बैठक का आयोजन 6 . "परिजनों ने कराया नेत्रदान' "नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश टीम का 323 वां सफल प्रयास 7 . मतदान जागरूकता हेतु रैली का आयोजन 8 . संत महापुरुषों के प्रत्येक कार्य में होता है समाज का हित : महंत मुरारी दास 9 . आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई 10 . जीजीआईसी ज्वालापुर की छात्राओं ने किया शांतिकुंज व देसंविवि का शैक्षिक भ्रमण 11 . मतदान जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन 12 . जल ही जीवन का आधार जल बिन सब बेकार-डॉ अनुपमा गर्ग 13 . मतदान जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला एवं रैली का आयोजन 14 . श्री वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 15 . स्वर्गीय डॉक्टर नागेंद्र सिंह का 110वा जन्मदिन माल्यार्पण कर मनाया गया 16 . राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों के पंचकर्मीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 17 . पूर्णाहुति के साथ महारूद्र यज्ञ का हुआ समापन,भक्तों की भारी भीड़ रही मौजूद 18 . पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रवृत्ति संत की और भक्ति संघ की : डॉ. शैलेंद्र 19 . पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्या मनोनीत 20 . शहर व्यापार मण्डल ने किया नवगठित इकाइयों का स्वागत 21 . मतदान जागरूकता के लिए छात्रोंओ ने निकाली रैली 22 . गुणवत्तापूर्ण कार्यों के साथ जनता के बीच जाना भाजपा की प्राथमिकता : आदेश चौहान 23 . रमजान का चांद नजर आते ही मस्जिदों में बढ़ी रौनक,अदा की जाएगी विशेष नमाज तरावीह 24 . संपूर्ण देश से 43 महिलाओं को अमृता शेरगिल महिला कलाकार सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया 25 . महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी कांस्टेबल पूनम सौरियाल 26 . उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हरिद्वार का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न 27 . विधायक आदेश चौहान की विधायक निधि से टिहरी विस्थापित कॉलोनी में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य 28 . जांच में सिद्ध नहीं हुए साबिर पाक दरगाह प्रबंधक रजिया पर लगे आरोप,दोबारा संभाला पदभार 29 . नगर आयुक्त के समर्थन में आए निवर्तमान मेयर ने रूड़की विधायक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 30 . गुरु की भक्ति और शक्ति मुक्ति का आधार : संत बालकदास 31 . 220 किलो गौमांस के साथ गौकशी का आरोपी गिरफ्तार 32 . कार्यकर्ताओं से होती है पार्टी व पदाधिकारियों की पहचान : राजीव शर्मा 33 . विकास कार्यों के लिए नवोदय नगरवासियों ने जताया राजीव शर्मा का आभार 34 . आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पार्षदों ने बनाई रणनीति 35 . रानीपुर विधायक ने शुरू कराया एक करोड़ से अधिक लागत की सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य 36 . जीजीआईसी ज्वालापुर में 12वीं की छात्राओं को समारोहपूर्वक दी गई विदाई 37 . भाजपा शासन में जनता को मिल रहा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ : राजीव शर्मा 38 . 18 फरवरी को स्वरोजगार नारी सम्मेलन आयोजित करेगा छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट 39 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 40 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 41 . निशुल्क चिकित्सा शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ 42 . रुड़की में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड 43 . सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार : विशाल बिरला 44 . मसूरी शहर की विकास योजनाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ली बैठक 45 . राष्ट्र निर्माण में शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका : स्वतंत्र कुमार 46 . श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया महाराज अग्रसेन स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन 47 . भेल ओ.बी.सी.एसोसिएशन ने मनाई सावित्रीबाई फुले जयंती 48 . पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास में जुटी केंद्र सरकार : अजय भट्ट 49 . ग्राम हरिपुर कलां में स्व.अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि 50 . स्व.अटल बिहारी बाजपेयी व पं.मदन मोहन मालवीय को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

30 मई को है सोमवती अमावस्या पर्व हर की पौड़ी पर पहुंचेगें लाखो श्रद्धालु प्रशासन पूरी तरह तैयार

30 मई को है सोमवती अमावस्या पर्व हर की पौड़ी पर पहुंचेगें लाखो श्रद्धालु प्रशासन पूरी तरह तैयार

मनोज ननकानी 

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु हेतु जिलाधिकारी/ पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रुप से ड़यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया गया ब्रीफ। 28 मई को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज सभागार में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय व ड़ॉ0 योगेन्द्र रावत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा संयुक्त रुप से सोमवती अमावस्या स्नान पर्व में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। सोमवती अमावस्या का पर्व दिनांक 30.05.2022 को मनाया जायेगा हिन्दु धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व होने के कारण इस पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुगण हरिद्वार स्थित पवित्र हर की पैड़ी पर गंगा स्नान हेतु आगमन करते हैं। अब तक गंगा सभा, अभिसूचना इकाई एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार आगमन की सम्भावना है। सम्पूर्ण मेले के प्रभारी अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर को नियुक्त किया गया है पूर्व में देश के विभिन्न स्थानों पर घटित आतंकवादी घटनाओं पर्वाे के अवसर पर भगदड़ आदि घटनाओं के दृष्टिगत पर्व के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए विषेश सतर्कता बरतने एवं सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु अत्यधिक सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध किये जाने नितान्त आवश्यक हैं। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर प्रभारी चौकी हर की पैड़ी के साथ भ्रमण करके स्थलीय निरीक्षण किये जाने हेतु पूर्व में ही निर्देश दिये जा चुके है। इस पर्व के अवसर पर सुदृद पुलिस प्रबन्ध करने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 05 सुपर जोन, 16 जोन एवं 39 सैक्टर्स में विभाजित किया गया है।

        विगत में आतंकवादी तत्वों द्वारा जनपद में रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी आदि स्थलों को निशाना बनाये जाने की धमकी दिये जाने व पूर्व में गिरफ्तार आंतकवादी तत्वों द्वारा हरिद्वार में स्नान पर्व के दौरान गड़बड़ी फैलाने की योजना को ध्यान में रखते हुए सोमवती अमावस्या की अवधि में विशेष सतर्कता एवं सजगता अपेक्षित है। यद्यपि उक्त कार्य हेतु मेले मे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया है तथा संदिग्ध व्यक्तियों/संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की कार्यवाही भी करायी गई है, फिर भी मेले के दौरान इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद में प्रवेश करने वाले तथा जनपद से प्रस्थान करने वाले सभी वाहनों की चैंकिंग सुनिश्चित की जाये और यह देखा जाये कि कहीं पर कोई संदिग्ध वस्तु तो छुपाकर नहीं रखी गई है। सभी भीड़ वाले स्थानों विशेषतः हर की पैड़ी, मंशा देवी मन्दिर, चण्डी देवी मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने एवं सुदृढ पुलिस प्रबन्ध करते हुए लगातार एण्टीसेबोटाज एवं फिस्किंग की कार्यवाही की जाये।

 ड्यूटी पर नियुक्त प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को यह मालूम होना चाहिये कि उसकी ड्यूटी क्या है, उसे क्या करना है और क्या नहीं करना है,उसके निकटवर्ती पुलिस कर्मी एवं महत्वपूर्ण नम्बर उसके पास अवश्य हों। साथ ही कोई अधिकारी/कर्मचारी ड्युटी के दोरान अनावश्यक मोबाईल का प्रयोग नही करेगा।

 पूर्व में जारी ट्रैफिक प्लान सभी को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिये। जिससे कि  वाहनो को सही मार्ग पर रवाना  भीड़ को नियन्त्रित किया जा सके।

मेले के दोरान किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें चेतक/ मोबाईल वाहन निरन्तर अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण पर रहेगे।

गडबडी फैलाने वाले तत्वों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखते हुये उच्चाधिकारियों को सूचित करें।

समस्त जोनल प्रभारी/सैक्टर प्रभारी ड्यूटी स्थल पर कर्म0 को उसकी ड्यूटी के विषय में भंली भांति ब्रीफ कर लें,समस्त कर्म0गण ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर यह जान लें कि उसे क्या करना है एवं कैसे करना है। यदि कर्म0 को अपनी ड्यूटी समझ में नहीं आ रही है, तो अपने उच्चाधिकारी से अवश्य पूछें।

प्रत्येक पुलिसकर्मी का व्यवहार शालीन एव दृढ हो, यह सुनिश्चित कर लिया जाय।

पुलिसकर्मी से आमजन को बहुत अपेक्षायें होती हैं, इसलिए ऐसा कोई भी कार्य न करें या ऐसा कोई भी व्यवहार न करें, जिससे आप स्वयं ही समस्या बन जायें एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के लिए मुद्दा बन जायें।

सैक्टर अधिकारी एवं जोनल अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ आज ही साय अपने-अपने सैक्टरो मे गोष्ठी कर डयूटी मे आने वाली समस्या का निराकरण करें।

ड़यूटी पर नियुक्त सभी अधिकारी एंव कर्मचारीगण आपस में कम्यूनिकेशन बनायें रखें, लगातार सम्पर्क में रहें, महत्वपूर्ण सूचनाओं को आपस में लगातार साझा करते रहें। रात्रि में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल वाहनों को अनावश्यक रूप से किसी प्रकार से मुख्य सड़क मार्ग पर पार्क नही होने देंगे।

मेले ड्यूटी में नियुक्त सभी अधि0 अपने सीमावर्ती सैक्टर व जोनल प्रभारियों का मोबाईल नम्बर, जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी आदि महत्वपूर्ण नम्बरों को अपने पास अवश्य रखें।

डियूटी पर नियुक्त अधि0/कर्म0 अपने प्रतिस्थानी के आने पर ही अपनी डियूटी प्वाइंट छोडेगा।

स्नान पर्व के दिन प्रातः दो बजे ही घाटों पर सो रहे श्रद्धालुओं को जगाकर घाटों को खाली कर दिया जाये जिससे कि श्रद्धालुगण आसानी से स्नान कर अपने गन्तव्य के लिये रवाना हो सकें ।

जेब कतरों एंव उठाईगिरों पर सतर्क दृष्टी हेतु जो फोर्स सादे वस्त्रों में नियुक्त किया गया है वह निरन्तरघाटों एंव भीड़ भाड वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहेगें।

निरीक्षक अभिसूचना को निर्देशित किया कि वह संवेदनशील स्थानो पर अभिसूचना कर्मियो को नियुक्त कर लाभप्रद सूचना से अवगत कराना सुनिश्चित करेगें।

ड्यूटी पर नियुक्त कोई भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे तथा सर्तकता के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निष्पादन करते हुये अपने कार्य/ व्यवहार में यात्रियों एवं स्थानीय लोगों के साथ सहायता एवं सामंजस्य का भाव रखेंगे।

हरकी पैडी स्थल के प्रमुख स्नान घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती है, जिस कारण ब्रह्मकुण्ड क्षेत्र में भारी भीड हो जाती है, ऐसी स्थिति में यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि स्नानघाटों पर 80 प्रतिशत से अधिक भीड होने की दशा में भीड को अन्य घाटों पर डायवर्ट कराया जाये ताकि भीड का दबाव कम किया जा सके सम्बन्धित जोनल अधिकारी उक्त कार्यवाही को तत्समय सम्पादित कराये जाने हेतु पूर्ण उत्तरदायी होंगे।

मेन हाईवे पर कोई भी वाहन पार्क न करवाया जाये अगर देखने में आता है तो ड्यूटी प्रभारी की जिम्मेदारी मानते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। श्रद्धालुओं के स्नान करते समय उनके घाटों पर फिसलने, डूबने व बहने की दशा में उनके बचाव हेतु जल पुलिस नियुक्त की गयी है, जो स्नान पर्व के दौरान डूबने की घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव कार्य करेगें।

हरकी पैड़ी की और आने वाले प्रत्येक पुल के दोनों किनारों पर नियुक्त पुलिस बल को रस्से दिये जायें ताकि श्रद्धालुओं की आकस्मिक भीड़ होने पर हरकी पैडी के निकट घाटों पर भीड को डायवर्ट किया जा सके। इन बिन्दुओं के प्रभारी जोनल अधिकारी हरकी पैडी से सामन्जस्य स्थापित करते हुये तत्काल भीड को नियन्त्रित करेगें। 

सभी कर्मचारी अपने साथ सीटी और डंडा अवश्य रखेंगे आजकल बहुत ज्यादा गर्मी है इस कारण अपने साथ पानी की बोतल अगर उसमें हो सके तो थोड़ा नमक, चीनी एवं नींबू डालकर रखें व अपने शरीर को पूरी तरीके से हाइड्रेटेड रखें ज्यादा गर्मी होने के कारण पानी अधिक पिएं। हैवी खाना जैसे पूरी इत्यादि खाने से बचें एवं अपने शरीर को हल्का रखें ताकि शरीर चुस्त एवं फुर्तीला रहे

सोमवती के दिन हरेक के पास पहुंचना संभव नहीं हो पाएगा जिस कारण मौके पर मौजूद प्रत्येक सिपाही से उच्च अधिकारीगण स्वयं को DIG समझते हुए परिस्थितिनुसार सही निर्णय लें। बशर्ते उनके कार्य करने की नियत सही व कार्य जनता के हित में हो।v

 

स्नान को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु निम्न पुलिस बल नियुक्त किया गया हैः-

अपर पुलिस अधीक्षक-05, पुलिस उपाधीक्षक-15, निरीक्षक/थानाध्यक्ष-42, उ0नि0-97,  म0उ0नि0- 24, हे0कां-123,  कान्स0 451, म0कां0-140, यातायात पुलिस- टीआई- 02, उ0नि0-03 हे0का0-13,का0-67

सी/आईआरबी- 05 कम्पनी , 01.प्लाटून फ्लड़ दल , ड़ी0एस0मय ड़ॉग स्कवाड़ -01 टीम (हरिद्वार), जल पुलिस-03 टीम (15)घुड़सवार पुलिस 02 टीम ,04 घोड़े अभिसूचना ईकाई -27 कर्मचारीगण, अग्निशमन -03 फायर टेंकर , 01 बैकपैक सैट ।

 




You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी