उत्तराखंड लेखपाल संघ उपशाखा तहसील हरिद्वार की बैठक में कार्य बहिष्कार को लेकर हुई चर्चा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पीयूष सूरी /मनीषा सूरी
हरिद्वार। उत्तराखंड लेखपाल संघ उपशाखा तहसील हरिद्वार की आमसभा की बैठक तहसील सभागार में आहुत की गई जिसमें वर्तमान में गतिमान राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्रों के कार्य बहिष्कार के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई | सभी सदस्यों के द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय श्री पूरन सिंह राणा के द्वारा तहसील हरिद्वार में सेवा अधिकार सम्बन्धी समस्त प्रमाण पत्रों पर रिपोर्ट लगाने का कार्य राजस्व उपनिरीक्षको से हटा दिए जाने एवं राजस्व उपनिरीक्षक / राजस्व निरीक्षकों को लोक सूचना अधिकारी / प्रथम विभागीय अपीलीय अधिकारी के दायित्वों से भी मुक्त कर दिए जाने एवं आगामी अप्रैल माह में 10 पी०आर०डी के स्वयंसेवक उपलब्ध कराए जाने हेतु भी पूर्ण आश्वस्त दिए जाने हेतु समस्त सदस्यों द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय की भूरि - भूरि प्रशंसा की गई एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए तहसील हरिद्वार के अंतर्गत वर्तमान में गतिमान अतिरिक्त राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्रों के कार्य बहिष्कार को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है | उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष हरिद्वार देवेश घिल्डियाल , तहसील अध्यक्ष सुभाष कुमार चौहान , राजस्व निरीक्षक अनिल गुप्ता , सुरेंद्र सिंह , सुनील कुमार , ऋषि पाल व राजस्व उपनिरीक्षक बृजभूषण , सुभाष जैेमिनी , प्रवीण आर्य , संजय कुमार , आशीष मंगाई , अनिल कुडियाल आदि उपस्थित रहे |