ब्रेकिंग न्यूज़
1 . 139.5 ग्राम स्मैक के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार 2 . भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य मण्डल हरिद्वार कार्यकारिणी की घोषणा 3 . रामकिशन मिशन द्वारा निशुल्क नेत्र एवं पेट रोग शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया 4 . कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निगम की जमीन पर कब्जे के विरोध में दिया ज्ञापन। 5 . टिहरी पुलिस व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित किया विधिक जन जागरूकता शिविर 6 . प्रकाशन कंपनी पेपर2पब्लिश ने 7 लेखकों को सम्मानित किया 7 . रुड़की के छात्र आयुष तायल ने जेईई मेंस में 99.84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन 8 . राधा स्वामी सत्संग सभा ने खुद को जन कल्याण को समर्पित बताया 9 . भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री बनने पर प्रिंस लोहट का भव्य स्वागत 10 . जेईई मेन सेशन-2 के परिणामों में कोटा क्लासेस ने छुए सफलता नए मुकाम 11 . मां गंगा परिवार न्यास कनखल ने धूमधाम से मनाया मां गंगा का जन्मोत्सव 12 . नितिश वालिया बने भाजपा किसान मोर्चा के बहादराबाद मंडल महामंत्री 13 . आरबीआई ने डिप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने की दी मंजूरी 14 . फरार चल रहे तीन वांछित अभियुक्तों को नैनीताल पुलिस ने दबोचा 15 . अक्षय फल प्रदान करता है अक्षय तृतीया पर किया गया कर्म : स्वामी रामभजन वन 16 . एएसपी चमोली ने किया बद्रीनाथ,गोविंदघाट व जोशीमठ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण 17 . एएसपी चमोली ने किया बद्रीनाथ,गोविंदघाट व जोशीमठ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण 18 . रानीपुर विधायक कार्यालय पर हुआ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत 19 . एसएमजेएन कॉलेज में जी-20 देशों में पारस्परिक सहयोग विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 20 . सहायक नगर आयुक्त के साथ बैठक में फेरी समिति के 7 प्रस्तावों पर बनी सहमति 21 . सहायक नगर आयुक्त के साथ बैठक में फेरी समिति के 7 प्रस्तावों पर बनी सहमति 22 . शूटिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार के 2 निशानेबाजों ने जीता गोल्ड मैडल,एक को मिला सिल्वर मैडल 23 . बाबा साहब डॉ०भीमराव अंबेडकर कमेटी ने शोभायात्रा निकालकर मनाई अंबेडकर जयंती 24 . भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हरिद्वार द्वारा सद्भाव रोज़ा इफ्तार का आयोजन 25 . कांग्रेसजनों ने धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती 26 . अकीदत के साथ अदा की गई रमजान के चौथे जुमे की नमाज 27 . छुआछूत समाप्त कर समाज में क्रांति लाना था बाबा साहब का उद्देश्य : मदन कौशिक 28 . आंगनबाड़ी केंद्र पर हर्षोल्लास से मनाई गई अंबेडकर जयंती 29 . आंगनबाड़ी केंद्र पर हर्षोल्लास से मनाई गई अंबेडकर जयंती 30 . बाबा साहब देश का गौरव : देवेंद्र प्रजापति 31 . टिबडी संजय नगर में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती 32 . चार धाम यात्रा के मद्देनजर बद्रीनाथ धाम में पुलिस कोतवाली का विधिवत शुभारंभ 33 . ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वोलेंटियर के सहयोग से सकुशल संपन्न हुआ वैशाखी पर्व 34 . ड्यूटी के दौरान शहीद हुए फायरकर्मियों को नई टिहरी में दी गई श्रद्धांजलि 35 . अंबेडकर जयंती पर महानगर कांग्रेस ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि 36 . वुशु जिला चैंपियनशिप में 21 स्वर्ण पदक जीतकर "शेर दून क्लब" बना चैंपियन 37 . पेंट ना होने के चलते स्पीड ब्रेकर पर गिरकर चोटिल हो रहे लोग 38 . जय श्री हरि आश्रम में उल्लासपूर्वक मनाया गया बैसाखी पर्व 39 . अंबेडकर जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन 40 . ऑपरेशन मुक्ति के तहत एएचटीयू टीम को मिली महत्वपूर्ण कामयाबी 41 . देशवासियों के प्रेरणास्रोत हैं डॉक्टर अंबेडकर : संजय चोपड़ा 42 . ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत एएचटीयू टीम ने किए महत्वपूर्ण कार्य 43 . घर वापसी करते हुए शिवसेना में शामिल हुए किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव 44 . रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए मिली बालिका को रेलवे चाइल्डलाइन ने परिजनों के सुपुर्द किया 45 . जगजीतपुर में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती 46 . 24 अप्रैल को निरंकारी मिशन मानव एकता दिवस पर भक्त करेंगे रक्तदान 47 . सर्व समाज के मसीहा हैं बाबा साहब अंबेडकर : रवि बहादुर 48 . सेनानी परिवारों में जीवटता का संदेश देते जलियांवाला बाग बलिदान दिवस व डॉ. अंबेडकर जयंती 49 . डॉ भीमराव अम्बेडकर ने दलितों को जीने का वास्तविक अधिकार दिलाया : संजय त्रिवाल 50 . स्वामी अखंडानन्द गिरी महाराज का समष्टि भंडारा सम्पन्न

राधा स्वामी सत्संग सभा ने खुद को जन कल्याण को समर्पित बताया

राधा स्वामी सत्संग सभा ने खुद को जन कल्याण को समर्पित बताया

सबसे तेज प्रधान टाइम्स


पंकज राज चौहान


आगरा। राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग ने प्रेस को एक बयान जारी करते हुए अपने ऊपर लग रहे आरोपों का खंडन किया है। बयान में सभा द्वारा किए जा रहे जन उपयोगी कार्यों का उल्लेख भी किया गया है।

प्रेस को जारी बयान के अनुसार पिछले कुछ दिनों से दयालबाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए बैकुण्ठघाम पर किये जा रहे प्रयासों के संबंध में बहुत ही गलत एवं भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।

सच्चाई यह है कि राधास्वामी सत्संग सभा लगभग 205 वर्षों से भी अधिक समय से न केवल मानव एवं जीवित पशु-पक्षियों के वास्तविक कल्याणकारी कार्यों के प्रति जागरुक है,अपितु निरन्तर प्रयासरत रही है। राधास्वामी सत्संग सभा तथा विश्वभर में फैले इसके वास्तविक रूप से परोपकारी संस्थान/ केन्द्र 3000 वर्षों से भी अधिक समय से आर्य संस्कृति के मान्यता प्राप्त प्रसारक स्वीकार किये जाते रहे हैं। वर्तमान ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारतवर्ष में जन्म से भारतीय नागरिक के रूप में पले एवं पोधे गए हैं उन्होंने  ब्रिटिश लोकसभा में महा-उपदेश भगवदगीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी और हाल ही में एक बार फिर से महा-उपदेश भगवदगीता की दुहाई देकर पूरे संसार को अचंभित कर दिया है और इस प्रकार पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण के प्रति अत्यंत निरंतर संवेदनशील होने की ख्याति प्राप्त की है। इस दिशा में उठाए जा रहे कदम अनुकरणीय एवं अतुलनीय हैं।

बैकुण्ठधाम के पास यमुना किनारे राधास्वामी सत्संग सभा की कृषि योग्य भूमि है जहाँ वर्ष भर अनेक फसलें बोई एवं काटी जाती हैं। यही नहीं सत्संग सभा आर्गेनिक एवं प्रिसिशन फलिंग के लिए उचित बीजों को भी आर्गेनिक विधि से स्वयं उत्पन्न करने के लिए निरंतर प्रयासरत है क्योंकि इनआर्गेनिक कैमिकल्स विशेषज्ञों द्वारा अत्यंत हानिकारक सत्यापित माने जाते हैं। सभा की भूमि के साथ लगे यमुनातट/रिवरबेड/नदी तल/नदी का ताल पर बहुत ही गंदगी फैलाई जाती रही है। असामाजिक एवं अवान्छनीय तत्व कई प्रकार की असामाजिक गतिविधियों एवं काले धंधे में लिप्त पाए गए हैं। राधास्वामी सत्संग सभा ने तो सामाजिक कल्याण के प्रति जागरुकता से प्रभावित होकर यमुना तट पर सफाई अभियान चलाकर लगभग 10-12 ट्राली प्लास्टिक एवं अन्य प्रकार का कूड़ा हटाकर यमुना तट को पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त करने का महती कार्य किया है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि दयालबाग शिक्षण संस्थान अपने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के शोध कार्यों (चैरिटेबल इनकॉरपोरेटेड ऑर्गेनाइजेशन के रूप में) के चलते बहुत अग्रणी ख्याति एवं मान्यता प्राप्त है। शिक्षण संस्थान के प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों को यमुना एवं यमुना तट पर कई प्रकार के शोध पत्र एवं पेटेंट के रूप में मान्यता प्राप्त होने लगी है और इसके भविष्य में अनेक महत्त्वशील कार्य करने की सम्भावनाएं प्रतीत हो रही हैं। कई प्रकार की दुर्लभ जाति की वनस्पतियां तथा जडी-बूटियाँ यहाँ उपलब्ध हैं,जिनके औषधीय एवं स्वास्थ्यवर्धक गुण मानवमात्र एवं पशु-पालन के लिए कल्याणकारी सिद्ध हो रहे हैं एवं भविष्य में बाहुल्य में हो सकते हैं। इससे उत्साहित होकर दयालबाग शिक्षण संस्थान ने अपनी भूमि पर 3 प्रकार की शोधशालाएं स्थापित कर दी हैं तथा जल एवं मिट्टी की कई प्रकार से जाँच करनी शुरू कर दी है। नदी से कई प्रकार के नमूने लाकर उनकी विभिन्न प्रयोगशालाओं में जाँच की जाती है। दयालबाग शिक्षण संस्थान के शिक्षाविद् तथा सिविल इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट यमुना की स्थिति को देखकर सघन अध्ययन कर रहे हैं कि बाढ़ का पानी जो कि बहकर नष्ट हो जाता है,उसको यमुना नदी में ही किस प्रकार संग्रहित किया जा सकता है,जिससे यमुना हर समय जल से परिपूर्ण रहे। इससे भूजल के कुशल प्रबंधन में सहयोग प्राप्त किया जाता रहा है एवं किया जाता रहेगा।

यहीं पर प्रत्येक रविवार को ग्रामीणों के लिए मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें एलोपैथी,आयुर्वेद,होम्योपैथी,यूनानी एवं सिद्ध के रूप में सभा के चिकित्सक मुफ्त में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। साथ ही ग्रामवासियों को हर प्रकार की दवाईयां निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। यही नहीं मल-मूत्र,खून (आधुनिक USG द्वारा) एवं मानसिक रोगों की जांच एवं इलाज भी निःशुल्क किया जाता है। आसपास के गावों के लगभग 350-400 ग्रामवासी प्रत्येक रविवार को इस कैम्प का लाभ उठाते हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामीण बच्चों के लिए कंप्यूटर का ज्ञान तथा कई प्रकार के ज्ञानवर्धक खेल भी उपलब्ध रहते हैं। बच्चों को इंगलिश बोलना तथा आर्ट एवं क्राफ्ट का ज्ञान भी दिया जाता है। बालिकाओं को सिलाई-कढाई का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यमुना के उस पार बसे ग्रामीण भी चिकित्सकीय सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं; उनको एवं विशेषज्ञों को लाने-ले जाने के लिए एवं नौका विहार के लिए मनोरंजन एवं चिकित्सकीय दृष्टि से मोटर बोट का उपयोग किया जाता रहा है (ब्रिटिश राज्य में इनका उपयोग सामान्य रूप में गंगा,यमुना एवं ऐसी कई नदियों में होता रहा है)।

राधा स्वामी सत्संग सभा सदैव से ही आसपास के ग्रामीणों की मदद करती रही है। सत्संग सभा ने किसी की सम्पत्ति या भूमि पर अतिक्रमण कभी नहीं किया,ना ही अवैध कब्जा हासिल किया गया है। इस प्रकार के अनर्गल आरोप ऐसे असामाजिक और स्वार्थी एवं कालाबाजारी में रत तत्व लगाते रहते हैं,जिनकी अवांछनीय एवं असामाजिक गतिविधियों से राधा स्वामी सत्संग सभा के कार्यों से अवरोध उतपन्न होता रहा है। यहाँ यह भी ध्यान देने योग्य है कि यमुना के उत्तरी तट पर कुछ ग्रामीणों ने भूमि पर कंटीले तार लगाकर घेर रखा है,जिसमें विद्युत धारा प्रवाहित की जा रही है जो मनुष्यों एवं पशुओं के लिए बहुत घातक होती है। इसी प्रकार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक दीवार भी अवैध रूप से बना दी गई है। जिस पर जिला प्रशासन ने अभी तक कोई संवैधानिक कदम नहीं उठाये हैं। राधास्वामी सत्संग सभा शान्तिपूर्वक तरीके से बैकुन्ठधाम के यमुना तट को सुन्दर तथा आमजन के प्रयोग के लिए मनोरम स्थल के रूप में विकसित करना चाहती है। साथ ही यहाँ पर शोध की सम्भावनाओं को देखते हुए अति उत्तम अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के शोध कार्य का सूत्रपात अपनी रिसर्च लैब में किया है। राधा स्वामी सत्संग सभा तो हमेशा से ही कानून व्यवस्था को मानने वाली संस्था रही है जिसकी तारीफ अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर भी होने लगी है।

बयान में जनता से आग्रह करते हुए कहा गया है कि स्वार्थी तत्वों के अर्नगल प्रचार से भ्रमित न हों तथा स्वयं बैकुन्ठधाम आकर राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों का अवलोकन कर वस्तुस्थिति का सही आंकलन करें। श्री प्रेम दयाल,जो उत्तर प्रदेश शासन में विशेषज्ञ रहे हैं,द्वारा कुछ पत्रकारों द्वारा वर्णित का समुचित लेखा-जोखा राधा स्वामी सत्संग सभा एवं डी.ई.आई. द्वारा वर्णित ख्याति प्राप्त प्रयोगशाला में की गयी जाँचो से सम्बंधित मिथ्या प्रचार का प्रतिउत्तर उपलब्ध करा दिया गया है। डी.ई.आई. द्वारा जिला प्रशासन एवं भ्रांतिपूर्ण विवरण देने वाले पत्रकारो की संतुष्टि हेतु अवलोकन एवं भान्ति के खंडन के रूप में प्रस्तुत करा दिया है,जो डी.ई.आई. के प्रशासन द्वारा उपलब्ध किया जा सकता है।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी