जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को दी गई कानूनी अधिकारों की जानकारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। 12.8.23 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संगीता आर्य की अगुवाई में जिला हरिद्वार मुख्यालय के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण द्वारा जिला कारागार,रोशनाबाद में निरीक्षण तथा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण तथा जागरूक शिविर के दौरान बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में अवगत कराया गया। समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बंदियों की समस्याओं को सुना गया तथा अभय सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा निःशुल्क दिये जाने वाली विधिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।