राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का योगदान अतुलनीय : डीजीपी अशोक कुमार
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। सबसे तेज प्रधान टाइम्स परिवार द्वारा आयोजित शिक्षक अभिनंदन पर्व 2023 के अंतर्गत डीपीएस रानीपुर में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान को उल्लेखनीय बताते हुए उन्होंने गुरुजनों का अभिनंदन करने के लिए प्रधान टाइम्स की सराहना की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों को देखकर मुख्य अतिथि अभिभूत नजर आए।
1000 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित करने के सबसे तेज प्रधान टाइम्स के अभियान की शुरुआत मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर से हुई। कार्यक्रम के दौरान डीपीएस स्कूल के 300 शिक्षकों को सबसे तेज प्रधान टाइम्स परिवार द्वारा ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का सबसे तेज प्रधान टाइम्स परिवार प्रमुख सचिन शर्मा एवं डीपीएस के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में शिक्षकों का योगदान अतुलनीय है। ज्ञानार्जन में समर्पित भाव से छात्रों की सहायता कर अध्यापक देश की प्रगति की आधारशिला तैयार करते हैं। इनके द्वारा शिक्षित छात्र-छात्राएं आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करने का सबसे तेज प्रधान टाइम्स परिवार का यह अभियान सराहनीय है। प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा,उप प्रधानाचार्य पविंदर सिंह एवं अनुपमा श्रीवास्तव तथा आरती बठला,उमा पांडेय,सचि चतुर्वेदी,कीर्ति सिंह,दीपिका और शालिनी भटनागर को डीजीपी ने स्वयं अपने हाथों से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले 140 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास डीपीएस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मात्र शिक्षा ही नहीं,अन्य क्षेत्रों में भी अवसर प्रदान कर स्कूल अपने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहयोग करता है। छात्र-छात्राओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करना ही स्कूल का लक्ष्य है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीजीपी अशोक कुमार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश क्राइम फ्री स्टेट बनने की ओर अग्रसर है। अपराधों की रोकथाम के लिए स्मार्ट पुलिसिंग का अभिनव प्रयोग प्रशंसनीय है। शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए उन्होंने प्रधान टाइम्स परिवार को धन्यवाद दिया।
सबसे तेज प्रधान टाइम्स परिवार प्रमुख सचिन शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य बनाने के लिए शिक्षक पूर्ण समर्पण और लगन के साथ शिक्षण कार्य करते हैं। देश की उन्नति में उनके योगदान को रेखांकित करने के लिए प्रधान टाइम्स परिवार द्वारा यह छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत हजारों लापता बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। ऑपरेशन मुक्ति के तहत भिक्षावृत्ति कर रहे सैकड़ो बच्चों को भिक्षा मांगकर जीवनयापन करने से बचाकर उनको देश की मुख्यधारा में लाने के लिए स्कूलों में दाखिल कराया गया है। गौरा शक्ति ऐप के जरिए डीजीपी ने नारीशक्ति को घर बैठे ही एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की है। मात्र एक क्लिक से ही महिलाएं अपने या किसी अन्य के साथ होने वाले किसी भी अत्याचार की शिकायत पुलिस से कर सकती हैं। सन 2004 में हरिद्वार में आयोजित अर्धकुंभ मेले के समय उत्तरी हरिद्वार में हुई घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय हरिद्वार के एसएसपी रहे अशोक कुमार ने जिस कुशलता एवं चतुराई से स्थिति को संभाला और एक छोटी सी चिंगारी को पूरे शहर में फैलने से रोकने के लिए जिस समझदारी का परिचय दिया,उसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। अपना कीमती समय निकालकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में एसएसपी अजय सिंह ,प्रधान टाइम्स परिवार से मनोज ननकानी,गौरव अरोड़ा,बसंत अरोड़ा,हरीश वलेजा,गीतेश अनेजा,फुरकान अंसारी आदि उपस्थित रहे।