डीपीएस फेरूपुर में स्वच्छता अभियान चलाकर दी गई राष्ट्रपिता को स्वच्छांजलि
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल फ़ेरुपुर में गत वर्ष की भाँति 2अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर इस वर्ष स्वच्छांजलि के साथ श्रद्धांजलि देते हुए "स्वच्छता पखवाडा -स्वच्छता ही सेवा "अभियान चलाया गया l"*
"स्वच्छता को अपनाना है, गन्दगी को दूर भगाना है " इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयन्ती के उपलक्ष्य पर डी.पी.एस. फ़ेरुपुर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की ओर एक कदम के तहत विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप -पोस्टर मैकिन्ग, कविता वाचन, मेरी मिट्टी, मेरा देश नामक नारे रचना निर्माण में जहाँ एक ओर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया वही दूसरी ओर प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी भास्कर जी के नेतृत्व में विद्यालय की साफ़-सफ़ाई के साथ फ़ेरुपुर क्षेत्र में स्वच्छता सम्बन्धी नारों एवं संदेश के साथ रैली निकाली तथा क्षेत्रीय नागरिकों को साफ़-सफ़ाई गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।