ब्रेकिंग न्यूज़
1 . सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं : संजय सैनी 2 . अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय चेयरमैन का स्वागत किया 3 . आदर्श विद्यालय खलियाण बांगर के छात्र सागर का राज्य स्तरीय स्पैल जीनियस प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर खुशी की लहर 4 . जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने वीसी के माध्यम से नमामि गंगे की जिला स्तरीय समिति की बैठक ली 5 . पौड़ी के विज्ञान -गणित शिक्षकों ने सीखे शिक्षण के नवाचारी आयाम 6 . गरीब ब्राह्मणों पुजारियों को आरक्षण मिले 7 . एड०अरुण भदौरिया ने एसएसपी को जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिए करने को भेजा पत्र 8 . बालक बालिकाएं खेलों में बनाएंगे अपना भविष्य-डा.विशाल गर्ग 9 . टीएमयू की इंटर्नल हैकाथॉन में 32 टीमें चयनित 10 . रक्तदान करने वाले अनूप अग्रवाल ने अपने पिता रमेश कुमार अग्रवाल के कराए नेत्रदान 11 . हिन्दी का भारत के विश्वगुरु बनने मे योगदान 12 . गणपति बप्पा हम सभी के आराध्य :संतोष चौहान 13 . संत समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी ठीक से निभाए पुलिस: स्वामी रूपेंद्र प्रकाश 14 . हिन्दी दिवस के अवसर पर किया गया स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन 15 . सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संग संपन्न हुई सीबीसी की पोषण चित्र प्रदर्शनी 16 . राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत ज्वालापुर इंटर कॉलेज में दृश्य चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन 17 . धर्म संसद विकसित राष्ट्र के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी :मुख्यमंत्री 18 . नवनियुक्त भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी ने की मां गंगा जी की आरती 19 . विघ्नहर्ता है भगवान श्री गणेश:संजय सैनी 20 . बच्चों व बड़ों के स्वास्थ्य, मनोरंजन एवं फिटनेस के लिए स्पोर्ट्स जोन का शुभारंभ 21 . संस्कृत भारती उत्तरांचल के द्वारा अखिल भारतीय गोष्ठी के निमित्त तैयारी का किया गया पुनरावलोकन 22 . आयुक्त गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक हुई संपन्न 23 . श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर शिव शक्ति की महिमा का मार्मिक वर्णन 24 . 13 सितम्बर को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ करेगा मॉक अभ्यास 25 . सनातन धर्म संस्कृति की संवाहक है अखाड़ा परंपरा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी 26 . जिलाधिकारी ने जनता के लिए स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु खाद्य सुरक्षा तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये आदेश 27 . एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने तीन बालकों को परिजनों को सुपूर्द कर उनके चेहरो पर लौटाई मुस्कान 28 . एड. अरुण भदोरिया ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को पत्र लिख नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की 29 . हरीश रावत अपने खानदान को गढ़वाल और हरिद्वार की राजनीति में स्थापित कराने का रच रहे षडयंत्र: राजेश रस्तोगी 30 . एल्बेंडाजोल गोली खाने से बच्चे रहे कृमि से मुक्त,बने रहेंगे हर दिन स्वस्थ--डॉ.सुरेन्द्र 31 . भाजपा का संकल्प और पार्टी की नीतियां समाज के हर तबके को समर्पित----- विक्रम कंडारी 32 . उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में लोक सूचना अधिकारियों को दो द्विवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न 33 . संबद्धता से जुड़ी हर समस्या का शीघ्र होगा समाधान- प्रो जोशी 34 . पिता का वचन निभाते हुए श्री रामचंद्र वन को गए--आचार्य मधुसूदन घिल्डियाल 35 . पिता का वचन निभाते हुए श्री रामचंद्र वन को गए--आचार्य मधुसूदन घिल्डियाल 36 . हिन्दी दिवस के अवसर पर किया गया स्लोगन प्रतियोेगिता का आयोजन 37 . विद्यालय शिक्षा सचिव विनोद प्रसाद सेमल्टी को अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मण्डल का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर शिक्षकों ने दी बधाई 38 . जिलाधिकारी पौड़ी ने सेवा अधिकार अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाओं की समीक्षा बैठक ली 39 . पिता का वचन निभाते हुए श्री रामचंद्र वन को गए--आचार्य मधुसूदन घिल्डियाल 40 . श्रीनगर की सड़कें खस्ताहाल,नगर निगम बेपरवाह 41 . डेंगू रोकथाम को लेकर प्रभावी कदम उठायें सीएमओ--डॉ.धन सिंह रावत 42 . मेडिकल कॉलेज में तीन राज्यों के संकाय सदस्यों का बीसीएमई प्रशिक्षण हुआ संपन्न 43 . माध्यमिक विद्यालय जिला स्तरीय ताइक्वांडो चयनप्रतियोगिता हुई संपन्न 44 . राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियो ने किया स्वागत 45 . डा.नरेश चौधरी को किया सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया सम्मानित 46 . गणपति महोत्सव में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया 47 . राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024’ के उपलक्ष में युवा संसद/तरुण सभा प्रतियोगिता का किया गया मंचन 48 . बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ गीता खन्ना ने पोषण माह चेतना वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया शुभारम्भ 49 . तीर्थ नगरी हरिद्वार में राधा अष्टमी के त्यौहार की रही धूम 50 . राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत ज्वालापुर इंटर कॉलेज में शुरू हुई दृश्य चित्र प्रदर्शनी

एडीएम पौड़ी ने राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि

एडीएम पौड़ी ने राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि

सबसे तेज प्रधान टाइम्स                                                               

गबर सिंह भंडारी                                                                                               

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट परिसर पौड़ी में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात् उन्होंने बापू व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।                                                              इस अवसर पर संस्कृति विभाग एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी की छात्राओं द्वारा गांधी के प्रिय भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई।                                                          अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जीवन बहुत ही प्रेरणादायक है, हमें भी उनके पद–चिन्हों पर चलकर अपने जीवन को चरितार्थ करना चाहिए।

इस दौरान कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों व उपस्थित अन्य व्यक्तियों द्वारा भी महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर अपने विचार व्यक्त किए।

इसके अलावा जनपद के समस्त कार्यालयों/संस्थानों, तहसीलों, विकासखंडो व स्कूलों में विभागाध्यक्षों व जन–प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन भी किया गया। वहीं गांधी पार्क कण्डोलिया में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व उपस्थित गणमान्यों ने गाॅधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में दीपक नेगी, मनोज रावत, मेहरबान सिंह, निर्मला, मंजू, निशा, कुशुम व संस्कृति विभाग से अनिल बिष्ट, प्रेम चंद ध्यानी सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी की छात्राएं उपस्थित थी।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी