एडीएम पौड़ी ने राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट परिसर पौड़ी में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात् उन्होंने बापू व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर संस्कृति विभाग एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी की छात्राओं द्वारा गांधी के प्रिय भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जीवन बहुत ही प्रेरणादायक है, हमें भी उनके पद–चिन्हों पर चलकर अपने जीवन को चरितार्थ करना चाहिए।
इस दौरान कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों व उपस्थित अन्य व्यक्तियों द्वारा भी महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर अपने विचार व्यक्त किए।
इसके अलावा जनपद के समस्त कार्यालयों/संस्थानों, तहसीलों, विकासखंडो व स्कूलों में विभागाध्यक्षों व जन–प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन भी किया गया। वहीं गांधी पार्क कण्डोलिया में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व उपस्थित गणमान्यों ने गाॅधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में दीपक नेगी, मनोज रावत, मेहरबान सिंह, निर्मला, मंजू, निशा, कुशुम व संस्कृति विभाग से अनिल बिष्ट, प्रेम चंद ध्यानी सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी की छात्राएं उपस्थित थी।