बादल घाटी मालदेवता में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र
मनन ढिंगरा
देहरादून। राजधानी के समीप बाँदल घाटी पिकनिक स्पॉट मालदेवता के लोगों के साथ हो रही अभद्रता, दुर्व्यवहार,अश्लीलता एवं नशे बाजी,गंदगी के खिलाफ पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है क्षेत्र वासियों का कहना है कि मालदेवता से सिल्ला-शेरकी मोटर मार्ग के समीप बाँदल नदी के आसपास आ रहे कुछ लोगो के द्वारा शराब पीकर आए दिन इन बाहरी व्यक्तियों के द्वारा ऊपर गाँव से आने वाली गाड़ी वालों तथा सवारियों व लोकल लोंगों के साथ अभद्रता की जा रही है। साथ ही बाँदल नदी जो की आधे देहरादून में पेयजल की आपूर्ति करती है उसमें भी गंदगी फैलाई जा रही है। आरोप है की इन लोगों के लिए यह नदी पिकनिक स्पॉट बना हुआ है। नदी में ही माँस मदिरा का सेवन किया जा रहा है। साथ ही वापसी के समय इन लोगों के द्वारा शराब के नशे में उटपटांग तरीके से गाडी चलाई जाती तथा, सड़क पर गाड़ी पार्क करने के कारण घंटों तक जाम की स्थिति बन जाती है।
जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह की अगवाई पुलिस प्रशासन ज्ञापन देने वालों मे ललित मोहन उनियाल, ग्राम प्रधान छमरोली रोशन डबराल, राजेश ममगाई, नवीन उनियाल, अजय काला, सुरेंद्र उनियाल आदि मौजूद थे।