प्रतिभावान खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में मनमोहक प्रदर्शन
प्रतिभावान खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में मनमोहक प्रदर्शन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
नारसन। हरिद्वार। राजा महेंद्र प्रताप प्रेम इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं चयन प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपना उच्चतम प्रदर्शन कर उपस्थित खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। शारीरिक परीक्षण चयन प्रतियोगिता के दौरान ईस, निशा , अंगद चौधरी, आदित्य पवार, अनुग्रह, देव , वर्णिका राठी, नकुल, देव, कृष , ऋषभ कश्यप, दीपांशु,लकी, विराज, अनुराग, वर्णिका परमार, लक्ष्मी बर्थवाल बर्थवाल, अवीसी, अनुष्का, अभय प्रताप, लवी फोर, अक्षत फोर, मानसी, शेफाली पवार, वर्णिता, अंबिका तथा राखी ने अपनी उच्चतम प्रतिभा का प्रदर्शन किया।ब्लॉक खेल समन्वयक नारसन पवन राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मिराज अहमद तथा प्रधानाचार्य आर्यावर्त चौधरी के संरक्षण में कराई गई। जिसमें जिसके अंतर्गत प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को निखरा। चयनित खिलाड़ी नारसन ब्लॉक का प्रतिनिधित्व कर जिले की आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर्यावर्त चौधरी ने सहयोगियों तथा प्रभावी छात्राओं का आभार प्रकट किया।