ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के आक्रोषित कर्मचारियों ने NPS/UPS की प्रतियां जलाई
ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के आक्रोषित कर्मचारियों ने NPS/UPS की प्रतियां जलाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी
हरिद्वार। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व प्रदेश कार्यकारणी के आह्वान पर ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार के आक्रोषित कर्मचारियों द्वारा NPS/UPS की प्रतियां जलाकर , नई पेंशन का विरोध किया,पेंशन हक है हमारा, पुरानी पेंशन ले के रहेगें, इस प्रकार के श्लोगनो से जोश खरोश के साथ नारे लगाए, विरोध प्रदर्शन में शंध्या रातुरी,शमीर पाण्डे, चंदन सिंह, अशोक चंद्रा,अनिल नेगी, अमित सिंह, छत्रपाल सिंह, ज्योति सिंह नेगी,खीमानंद भट्ट, चंद्रकला जमलोकी,, राजपाल, राकेश कुमार, कमल कुमार, सुमंत पाल, प्रबल सिंह, विनोद कश्यप आदि अन्य मौजूद रहे ।