गाड़ियों के शीशे तोड़कर बैटरी चोरी करने वाले चोर को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाड़ियों के शीशे तोड़कर बैटरी चोरी करने वाले चोर को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।मसूरी में गाड़ियों के शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरी चोरी करने वाले को अंतर राज्य चोर अभिशेक गुप्ता को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मसूरी कैम्पटी साझा मंदिर निवासी अजीत सिंह रावत पुत्र रनवीर सिंह रावत ने मसूरी कोतवाली में लिखित षिकायत दी कि उनकी कार यूके 07 टीडी 5155 एक्सएल 6 से अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी की हाइब्रिड बैटरी चोरी कर ली है वह उनके अगल-बगल में खड़ी गाड़ियों की भी षीषे तोंड कर हाइब्रिड बैटरी चोरी की गई है जिसपर मसूरी पुलिस द्वारा धारा 305(बी) बीएनएस बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वही एसएसपी देहरादून के निर्देष के बाद मसूरी पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर टीम का गठन कर घटना के अनावरण के लिये कार्यवाही शुरू की गई। कोतवाल ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा करने के साथ चोर को पकडने के लिये पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया, मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की मदद भी ली गई व घटना के खुलासे के लिये पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया । टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दिनांक 28 सिंतबर को 40 वर्शिय अभियुक्त अभिषेक गुप्ता पुत्र श्री पूरनलाल गुप्ता निवासी प्लॉट नंबर 232/232।,4जी फ्लोर कन्हैया पार्क चांद नगर ,थाना तिलक नगर वेस्ट दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया उसके द्वारा मसूरी में गाड़ियों के शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरियां चोरी की गई थी जिनको मेने ऑनलाइन ओलेएक्स कंपनी में बेच दिया है। हाइब्रिड बैटरी को बेचकर जो पैसे उसे मिले थे उनमें से केवल ₹70000 ही बचे हैं जो उसकेे पास है। कोतवाल ने बताया कि बरामदगी के आधार पर धारा 317 भारतीय न्याय पता चला कि अभियुक्त अभिशेक गुप्ता एक अंतर राज्य शातिर चोर है जिसके ऊपर चोरी के हिमाचल प्रदेश में 04 मुकदमे, दिल्ली में 11 मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में मसूरी कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी उप निरीक्षक ओमवीर चौधरी, अपर उप निरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल चंद्रवीर, कांस्टेबल किरन कांस्टेबल आशीष शामिल थे।