लक्सर में धूमधाम से मनाया जा रहा श्री दुर्गा पूजा महोत्सव
जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। जनपद के लक्सर रेलवे लाइन के पास धूमधाम से श्री दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्सर में स्थित रॉयल पैलेस में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है!!!! जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां एवं कोलकाता से आए कलाकार द्वारा बहुत ही सुंदर और भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है!!! वही कोलकाता से आए मूर्ति कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर दुर्गा माई एवं अन्य मूर्तियां बनाई गई है!!! इन्हें देखने लक्सर व आसपास से लोग पहुंच रहे हैं!! वही श्री दुर्गा पूजा महोत्सव में रोजाना सुंदर-सुंदर झांकियां एवं दुर्गा माई की पूजा की जा रही है!!! वही श्री दुर्गा पूजा महोत्सव रॉयल पैलेस रेलवे लाइन लक्सर कमेटी के सदस्यो ने बताया!! वह पिछले कई वर्षों से लक्सर में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं!!! उन्होंने कहा यह महोत्सव जेके टायर के कर्मचारो एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से किया जा रहा है!!! कमेटी के सदस्य अर्जुन सिंह ने कहा स्थानीय लोगों का इसमें बहुत अहम योगदान है!!! वहीं उन्होंने कहा इससे पहले दुर्गा पूजा का आयोजन रेलवे लाइन साई मंदिर के सामने होता था !!!लेकिन सुरक्षा दृष्टि से वहां श्री दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम बंद कर दिया गया !!!उसके बाद उनके पास जगहे की दिक्कत हुई तो रॉयल पैलेस के मालिक अरुण चौधरी द्वारा अपने रॉयल पैलेस में दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम करने की इजाजत दी गई!!!जो बिल्कुल फ्री है कमेटी के सदस्यो ने रॉयल पैलेस के मालिक अरुण चौधरी को इसके लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि ज्यादा ज्यादा संख्या में लोग दुर्गा पूजा महोत्सव में पहुंचे और धर्म लाभ उठाए।