अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क
शिप्रा अग्रवाल/नीरज अग्रवाल
उत्तराखंड। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा चलाए जा रहे जनसम्पर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने बाजपुर, गदरपुर,रुद्रपुर, किच्छा,सितारगंज, खटीमा, बनबसा, गौलापार और चोरगलिया जैसे क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों से आत्मीय मुलाकात की और उन्हें श्री रामलला का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
अशोक कुमार गुप्त, प्रदेश मीडिया प्रभारी, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने कहा कि यह पल न सिर्फ सभी को व हमें समाज के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है, बल्कि उन महान साथियों की ऊर्जा और समर्पण से हमें और सभी को प्रोत्साहित करता है।