जीजीआईसी ज्वालापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गढ़ भोज दिवस
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। 7.10.2024 को पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में गढ़ भोज दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,जिसके अंतर्गत गढ़ भोज से निरोगी काया पर आधारित निबंध,वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6,7 व 8 की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके पश्चात छात्राओं को विभिन्न गढ़वाली व्यंजन जैसे कोदे का हलवा, कोदे के पकोड़े, उड़द दाल के पकोड़े, भरवा पुरीयां,व झंगौरे की खीर इत्यादि का वितरण किया गया। साथ ही अन्य गतिविधियां जैसे जागरूकता रैली,परंपरागत भोजन की जानकारी व उसके महत्व बताए गए। यह सारा कार्यक्रम प्रधानाचार्या श्रीमति पूनम राणा के निर्देशन में संपन्न हुआ।