मुख्यमंत्री धामी ने ज्योतिषियों को किया सम्मानित
शिप्रा अग्रवाल
देहरादून। ग्रैफिक एरा द्वारा अयोजित ज्योतिष महाकुम्भ मे प्रथम बार युवा ज्योतिष सम्मान दिया गया। यह सम्मान पाँच युवा ज्योतिषियों को प्राप्त हुआ जिसमे हरिद्वार के प्रसिद्ध जन्म कुण्डली विशेषज्ञ आचार्य विकास जोशी को इस सम्मान से नवाज़ा गया।
ज्योतिष महा कुम्भ मे आये हज़ारो नगर व प्रदेश वासियों के सामने मुख्यमंत्री द्वारा यह सम्मान दिया गया। ज्योतिष महाकुंभ में सम्पूर्ण प्रदेश व देश से हज़ारो ज्योतिषियों ने भाग लिया। आचार्य विकास जोशी ने 335 लोगो का जन्मकुंडली विश्लेषण किया जिसमे अधिकतर युवा पीढ़ी ने अपने करियर, रिलेशन ओर प्रोफेशन को लेकर किये प्रश्न किए।