ब्रेकिंग न्यूज़
1 . जीजीआईसी ज्वालापुर की छात्राओं ने किया शांतिकुंज व देसंविवि का शैक्षिक भ्रमण 2 . मतदान जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन 3 . जल ही जीवन का आधार जल बिन सब बेकार-डॉ अनुपमा गर्ग 4 . मतदान जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला एवं रैली का आयोजन 5 . श्री वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 6 . स्वर्गीय डॉक्टर नागेंद्र सिंह का 110वा जन्मदिन माल्यार्पण कर मनाया गया 7 . राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों के पंचकर्मीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 8 . पूर्णाहुति के साथ महारूद्र यज्ञ का हुआ समापन,भक्तों की भारी भीड़ रही मौजूद 9 . पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रवृत्ति संत की और भक्ति संघ की : डॉ. शैलेंद्र 10 . पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्या मनोनीत 11 . शहर व्यापार मण्डल ने किया नवगठित इकाइयों का स्वागत 12 . मतदान जागरूकता के लिए छात्रोंओ ने निकाली रैली 13 . गुणवत्तापूर्ण कार्यों के साथ जनता के बीच जाना भाजपा की प्राथमिकता : आदेश चौहान 14 . रमजान का चांद नजर आते ही मस्जिदों में बढ़ी रौनक,अदा की जाएगी विशेष नमाज तरावीह 15 . संपूर्ण देश से 43 महिलाओं को अमृता शेरगिल महिला कलाकार सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया 16 . महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी कांस्टेबल पूनम सौरियाल 17 . उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हरिद्वार का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न 18 . विधायक आदेश चौहान की विधायक निधि से टिहरी विस्थापित कॉलोनी में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य 19 . जांच में सिद्ध नहीं हुए साबिर पाक दरगाह प्रबंधक रजिया पर लगे आरोप,दोबारा संभाला पदभार 20 . नगर आयुक्त के समर्थन में आए निवर्तमान मेयर ने रूड़की विधायक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 21 . गुरु की भक्ति और शक्ति मुक्ति का आधार : संत बालकदास 22 . 220 किलो गौमांस के साथ गौकशी का आरोपी गिरफ्तार 23 . कार्यकर्ताओं से होती है पार्टी व पदाधिकारियों की पहचान : राजीव शर्मा 24 . विकास कार्यों के लिए नवोदय नगरवासियों ने जताया राजीव शर्मा का आभार 25 . आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पार्षदों ने बनाई रणनीति 26 . रानीपुर विधायक ने शुरू कराया एक करोड़ से अधिक लागत की सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य 27 . जीजीआईसी ज्वालापुर में 12वीं की छात्राओं को समारोहपूर्वक दी गई विदाई 28 . भाजपा शासन में जनता को मिल रहा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ : राजीव शर्मा 29 . 18 फरवरी को स्वरोजगार नारी सम्मेलन आयोजित करेगा छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट 30 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 31 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 32 . निशुल्क चिकित्सा शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ 33 . रुड़की में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड 34 . सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार : विशाल बिरला 35 . मसूरी शहर की विकास योजनाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ली बैठक 36 . राष्ट्र निर्माण में शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका : स्वतंत्र कुमार 37 . श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया महाराज अग्रसेन स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन 38 . भेल ओ.बी.सी.एसोसिएशन ने मनाई सावित्रीबाई फुले जयंती 39 . पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास में जुटी केंद्र सरकार : अजय भट्ट 40 . ग्राम हरिपुर कलां में स्व.अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि 41 . स्व.अटल बिहारी बाजपेयी व पं.मदन मोहन मालवीय को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि 42 . निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा का जनता ने किया अभिनंदन 43 . लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाई गई स्व. इंद्रमणि बडोनी जयंती 44 . छात्राओं ने 100 किलो से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक नगर निगम रुड़की को सौंपा 45 . उत्तराखंड राज्य हज कमेटी का हज अधिकारी बनने पर मौहम्मद अहसान का भव्य स्वागत 46 . जन संघर्ष मोर्चा की बैठक में मोर्चा के पुनर्गठन पर हुई चर्चा 47 . एक ही स्थान पर कई पशु पक्षियों को देख मंत्र दुग्ध हुए विजडम स्कूल के बच्चे। 48 . श्रीनगर कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों के आवासीय भवनों का लोकार्पण 49 . एसपी रेलवेज ने मासिक अपराध गोष्ठी व कार्मिक सम्मेलन में दिए निर्देश 50 . ग्राम पदार्था में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

हरिद्वार के ऐतिहासिक 'मेगा ड्राइंग कंपटीशन' का परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार के ऐतिहासिक 'मेगा ड्राइंग कंपटीशन' का परिणाम हुआ घोषित



हरिद्वार के ऐतिहासिक 'मेगा ड्राइंग कंपटीशन' का परिणाम हुआ घोषित

जीजीआईसी ज्वालापुर की बारहवीं की छात्रा आकांक्षा ने सीनियर वर्ग तथा सेंट मैरी के कक्षा छह के छात्र देव सिंह ने किया जूनियर वर्ग में टॉप

'स्वच्छ हरिद्वार, हरित हरिद्वार' थीम को लेकर 42 केंद्रों पर 11230 प्रतिभागियों द्वारा की गई चित्रकारी


सबसे तेज प्रधान टाइम्स 

मनीषा सूरी /पीयूष सूरी 


हरिद्वार । हरिद्वार में पहली बार आयोजित 'मेगा ड्राइंग कंपटीशन' का बहुपतीक्षित परिणाम घोषित हुआ जिसमें जीजीआईसी की बारहवीं की छात्रा आकांक्षा ने सीनियर वर्ग व सेंट मैरी के छठवीं के छात्र देव सिंह द्वारा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग से सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के देवेश भारद्वाज द्वितीय, गायत्री विद्यापीठ के रोहित यादव तृतीय के साथ आनंदमई सेवा सदन की एकता थपलियाल, एसएमपीएस जगजीतपुर की वैष्णवी, पन्नालाल भल्ला कॉलेज की वंदना, मिथलेश सनातन धर्म के सुमित सक्सेना, म्युनिसिपल इंटर कालेज ज्वालापुर की मिसवा, राष्ट्रीय इंटर कालेज की अनुराधा के साथ रामधनी इंटर कालेज की छात्रा दीक्षा रावत को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इसी तरह जूनियर वर्ग से पार्थ सारथी स्कूल के कार्तिक शर्मा ने द्वितीय, आर्यन हेरिटेज की सादिया अंसारी ने तृतीय स्थान पाकर विद्या विहार अकादमी की आध्या, आरडी इंटर कालेज की कनिष्का, दून पब्लिक स्कूल के प्रांजल, शिवडेल स्कूल की इशिता ओझा, अचीवर होम्स की अनुष्का पारचे, तरुण हिमालय स्कूल की ज्याना जैन के साथ राजकीय कन्या हाई स्कूल कनखल की इशिका द्वारा सांत्वना पुरस्कार की श्रेणी में सफलता हासिल की। नगर निगम हरिद्वार और ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा संचालित उज्जवल हरिद्वार अभियान के अंतर्गत 30 जनवरी को हरिद्वार की पहली ऐतिहासिक 'मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता' आयोजित हुई जो हरिद्वार के 42 केंद्रों पर एकसाथ आयोजित की गई जिसमें 11230 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह जानकारी प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक व नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड एंबेसडर ग्रीनमैन विजयपाल बघेल द्वारा मीडिया संवाद के दौरान दी, उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र स्तर के सभी सफल प्रतिभागियों को शीघ्र ही भव्य आयोजन में पुरस्कृत किया जाएगा तथा विद्यालयी स्तर का सम्मान समारोह विद्यालयों में ही आयोजित होंगे।

बघेल द्वारा इस अवसर पर आगे बताया गया कि सभी केंद्रों पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विद्यालयी स्तर पर भी परिणामों की घोषणा हो गई है, मूल्यांकन विद्यालयी स्तर से लेकर विशेषज्ञों की विशेष टीम द्वारा किया गया। जिसमें थीम के लिए 30 अंक, चित्रकारी के लिए 20 अंक, स्पष्टता के लिए 10 अंक, प्रेरणादाई संदेश के लिए 10 अंक, रचनात्मकता के लिए 10 अंक, आकर्षण क्षमता के लिए 10 अंक तथा सुन्दर लिखावट के लिए भी 10 अंको का निर्धारण कर मूल्यांकन के मानक तय किए गए। पूरे नगर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का संयोजन ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक कार्यक्रम क्रियान्वयन रंजीत सिंह ने तथा ज्वालापुर जोन से कुलदीप खंडेलवाल, भूपतवाला से आशीष गौर, कनखल से हेमा भंडारी तथा मायापुर जोन के प्रभारी विनोद मित्तल रहे। नगर निगम हरिद्वार की महापौर अनिता शर्मा व नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के साथ आठों सफाई निरीक्षक और सभी पर्यावरण पर्यवेक्षकों की भूमिका अग्रणी रही। गायत्री विद्यापीठ से जूनियर वर्ग में अंकित पंत प्रथम, पूनम घोष द्वितीय, निमिता तृतीय तथा अंजली जोशी, युगांशी वैष्णव, कृष वर्मा,सृष्टि रावत के साथ उज्जवल शर्मा सांत्वना के लिए चयनित किए गए और सीनियर वर्ग में रोहित यादव प्रथम, दिव्या द्वितीय, वैष्णवी गुप्ता तृतीय स्थान पाकर रिसिका शर्मा, अनुष्का कुकरेती, शिवांगी शर्मा, आशा वासुदेवा, सृष्टि व्यास सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुईं। विद्या विहार अकादमी में जूनियर वर्ग से आध्या राणा प्रथम, सृष्टि यादव द्वितीय, पीहू चौहान तृतीय तथा आयुष धीमान, राघव गौर, नेहा वर्मा, यशिका गुप्ता व करनिया बंसल सांत्वना हेतु चुनीं गईं।

स्वामी नित्यानंद शिशु मंदिर से जूनियर वर्ग के लिए जानवी राजपूत प्रथम, प्रियंका पांडे द्वितीय, दीक्षा राजपूत तृतीय तथा काजल राजपूत, सृष्टि गुप्ता, राधा पांडे, साक्षी सिंह व माधव पसरीचा सांत्वना पुरस्कार विजेता बनीं। रामधनी देवी अकादेमी से जूनियर वर्ग से कनिका प्रथम, नैना झा द्वितीय, वर्षा रानी तृतीय तथा तान्या कुमारी, मानवी वर्मा, आदित्य कुमार, अंश कुमार व अंशिका कुमारी सांत्वना के लिए चयनित हुए साथ ही सीनियर वर्ग के लिए दीक्षा रावत प्रथम, खुशी दितीय, खुशी विष्ट तृतीय, कशिश शर्मा, तनुजा नेगी, निकिता द्विवेदी, वंशिका तथा नेहा बर्मन सांत्वना के लिए चयनित हुए। ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के जूनियर वर्ग हेतु सिद्धार्थ ओसवाल प्रथम, आराधना जुआल द्वितीय, अक्षरा निवार तृतीय के साथ मानवी बड़ौनी, आर्यन नेगी, अंकित राणा, अंशिका कश्यप तथा अभिनव सांत्वना पुरस्कार हेतु इनका चयन हुआ। पाइनक्रेस्ट चिल्ड्रन एकेडमी से तन्वी सिंह प्रथम, लव नागर द्वितीय, देव मलिक तृतीय तथा आरुष हलदर, पीयूष धीमान, कनक सिंह, पीहू गर्ग तथा अनन्या सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित करने के साथ तरुण हिमालय इंटर कॉलेज के जूनियर वर्ग से तांशू थापा प्रथम, तन्वी दितीय, निशा रावत तृतीय के साथ खुशी, नेहा, शैली, आकांक्षा तथा हिमानी सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित हुई। इसी तरह ऊद्धेश्वर पब्लिक स्कूल के जूनियर वर्ग से कृष्णा दीवान प्रथम, माही अंसारी द्वितीय, कंगना शर्मा तृतीय तथा वंशिका, आयुषी नेगी, राजकुमार, लीजा सारा, नूपुर सांत्वना सम्मान के लिए चयनित होकर इसी विद्यालय के सीनियर वर्ग हेतु हर्षिता माचल प्रथम, अंशु राजपूत द्वितीय, पंकज पाल तृतीय के अलावा सांत्वना के लिए अवी चौहान, आमोद गुप्ता, वैश्णवी वर्मा, वंशिका चौहान तथा सौरव गिरी आदि रहे। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के जूनियर वर्ग से अजीत सिंह प्रथम, सिमरन द्वितीय, माही राही तृतीय तथा अवंतिका, नैंसी, रुद्रांश, श्लोक रस्तोगी, राधिका को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित करते हुए इसी विद्यालय के सीनियर वर्ग हेतु अनुराधा को प्रथम, मंतशा द्वितीय, अंशिका तृतीय के अलावा केसर कोरी, दीपिका, अनुष्का, हिमांशी तथा प्रांसी को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।

उन्होंने परिणाम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बताया कि विजडम ग्लोबल स्कूल के जूनियर वर्ग से ज्याना जैन प्रथम, सांची द्वितीय, पूजा भट्ट तृतीय के साथ छबि चौहान, आर्यन सिंह, आरती अग्रवाल, मोनिका व धनांक्षा सांत्वना पुरस्कार के साथ सीनियर वर्ग से स्नेहल सादियान प्रथम, आन्या मोदी द्वितीय, वनिषा त्यागी तृतीय के अलावा शिवांगी पांडे सांत्वना के लिए चुनी गई। आर्यन हेरिटेज स्कूल के जूनियर वर्ग से सादिया अंसारी प्रथम, लक्षिता विश्नोई द्वितीय, रिया सहगल तृतीय व मनीषा रावत, गुण धीमान, दीक्षांत, रिहान भूमिका राठौर सांत्वना के लिए चुनने के साथ इसी विद्यालय के सीनियर वर्ग हेतु संजना सिंह प्रथम, रोशनी रावत द्वितीय, लक्ष्मी तृतीय के अलावा शालू, रोहित, लकी बावरे, करण सिंह व वंश पाल सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर के जूनियर वर्ग से रफा नाज प्रथम, संध्या द्वितीय, विशाखा तृतीय तथा दीपिका सक्सेना, राशि झा, नंदिनी, जियाना परवीन, दीपिका सांत्वना की लिए चयनित होकर इसी विद्यालय के सीनियर वर्ग हेतु आकांक्षा प्रथम, नेहा द्वितीय, ईशा तृतीय के अलावा नंदिनी सिंह, रेनू कुमारी, अंशिका वर्मा, राधिका व स्वीटी रानी सांत्वना के लिए चयनित हुई और इसी तरह आनंदमई सेवा सदन म्यूनिसिपल महिला इंटर कॉलेज कि जूनियर वर्ग से लक्ष्मी यादव प्रथम, कनक द्वितीय, नीलम तृतीय तथा काजल कुमारी, अन्नू, लक्ष्मी, कुमकुम व गंगा सांत्वना सम्मान के लिए चयनित होकर सीनियर वर्ग से एकता थपलियाल प्रथम, निधि द्वितीय, सोनिया कुकरेन तृतीय व खुशबू भारद्वाज, अंशिका, चांदनी, प्रीति यादव के साथ स्नेहा वर्मा सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुई। म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर के जूनियर वर्ग से ज्योति प्रथम, शीतल द्वितीय, तमन्ना सैनी तृतीय के साथ नसरा, सोफिया परवीन, परकशा अंसारी, दिशु, अंशिका सैनी सांत्वना के लिए चयनित होकर सीनियर वर्ग से मिशवा प्रथम, तनु द्वितीय,काफिया तृतीय के साथ सुमन भट्ट, नेहा, पायल शर्मा, नेहा प्रजापति व अंजलि को सांत्वना पुरस्कार की श्रेणी में रखा गया। पन्ना लाल भल्ला कॉलेज के जूनियर वर्ग हेतु कशिश प्रथम स्वाति चौहान द्वितीय तथा वंशिका को तृतीय स्थान पर चयनित कर सुहानी और मानसी धीमान को सांत्वना के लिए चयनित किया गया तथा इसी विद्यालय के सीनियर वर्ग से वंदना जोशी को प्रथम, विपिन ठाकुर को द्वितीय तथा मिली पांचाल को तृतीय स्थान पर कामयाबी हासिल हुई और वर्षा मौर्या व सोनी कुमारी सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुए। 

इसी प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के जूनियर वर्ग से तनुजा नेगी प्रथम, स्वाति आर्य द्वितीय तथा अंशु राय तृतीय स्थान पर रहे, सांत्वना पुरस्कार के लिए आर्यन कुकरेती, आरती पोखरिया, ऋषभ चमोली, भूमिका सिंह व अक्षत कुमार रहे तथा इसी विद्यालय से सीनियर वर्ग के लिए देवेश भारद्वाज प्रथम, नितिन शाह द्वितीय, शिवानी पांडे तृतीय तथा अरुण कुमार साह, कृष्णा शर्मा, मुस्कान लोधी, त्रियांश शर्मा तथा परमिंदर कुमार सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुए। सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर के जूनियर वर्ग से देव सिंह प्रथम, आरोही चौधरी द्वितीय, कृष्णा सहगल तृतीय के साथ प्रिया गुप्ता, आशी धीमान, आराध्या चौधरी, काव्या सैनी, वंशी राणा सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित होकर सीनियर वर्ग से लक्ष्य प्रथम, वंशिका सैनी द्वितीय, प्राची  तृतीय तथा आयुषी वशिष्ठ, जयंती बडोनी, मीनाक्षी व आर्यन कुमार सांत्वना के लिए चयनित हुए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय 44 भूपतवाला जूनियर वर्ग से चंदन प्रथम, साक्षी द्वितीय, संजय राजपूत तृतीय तथा प्रियंका, प्रियांशी, हरिवंश शर्मा, लक्ष्मी व नैतिक सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किए गए तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़खड़ी वजीराबाद के जूनियर वर्ग से रूपाली राय प्रथम, अश्विनी कुमारी द्वितीय, सांझी गिरी तृतीय के अलावा प्रतिज्ञा सोनी, माही सक्सेना निष्ठा अग्रवाल, आयुषी पांडे, शिवानी पांडे सांत्वना सम्मान हेतु चयनित होकर इसी विद्यालय के सीनियर वर्ग की माही भटनागर प्रथम, श्वेता द्वितीय, राजेश्वरी तृतीय तथा अनन्या, राधा जोशी, प्रिया कश्यप, ज्योति सैनी व कुसुम सेठ सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित हुई। आध्याशक्ति पब्लिक स्कूल खड़खड़ी के जूनियर वर्ग से आशीष ठाकुर को प्रथम, कनिष्का सिंह को द्वितीय तथा सृष्टि बलूनी को तृतीय स्थान मिला, साथ ही स्वाति निषाद, नैंसी ठाकुर, प्रियंका सिंह, आक्षी धीमान व सृष्टि रावत को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। श्री चेतन ज्योति जूनियर हाई स्कूल के जूनियर वर्ग से भावना ठाकुर को प्रथम, अंशी द्वितीय तथा सुमित को तृतीय स्थान हासिल हुआ। सांत्वना पुरस्कार के लिए ईश्वर सेमवाल, प्रियांशु कुमार, अंशिका जाटव, तेजस्वी शर्मा व कपिल जोशी चयनित हुए। खड़खड़ी क्षेत्र के ही ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के जूनियर वर्ग से वंशिका कश्यप प्रथम, शिवांश द्वितीय, रिया शर्मा तृतीय के साथ वसु शर्मा, प्रेम सिंह, दिव्या गोयल, हिमांशु केसरी तथा पीहू सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुए। पार्थ सारथी पब्लिक स्कूल के जूनियर वर्ग से कार्तिक वर्मा प्रथम, सोनाक्षी सक्सेना द्वितीय, निकिता अटावल तृतीय व एकता कोरी, राशि गोस्वामी, कशिश भट्ट, अभिषेक सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुए।

अन्य स्कूलों का परिणाम विवरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने आगे बताया कि एसएसपीवीएस शंकरपुरी पब्लिक स्कूल के जूनियर वर्ग से सरस्वती प्रथम, अनन्य कश्यप द्वितीय, पाखी तृतीय तथा शिवम पांडे, आदित्य पांडे, नैतिक गिरी, दिव्या शर्मा व वैभव धीमान सांत्वना के लिए चयनित हुए। दून पब्लिक स्कूल खड़खड़ी के जूनियर वर्ग से प्रांजल लालवानी प्रथम, वैश्णवी गिरी द्वितीय, वेदांत अरोड़ा तृतीय के साथ युवांश, उन्नति, अक्षरा पाल तथा नैंसी मदान को सांत्वना के साथ इसी विद्यालय के वरिष्ठ वर्ग से गरिमा प्रथम, अभय गिरी द्वितीय तथा इतिका चुटिला तृतीय रहीं। अचीवर्स होम्स स्कूल जूनियर वर्ग से अनुष्का परचे प्रथम, खुशी जुआल द्वितीय, रवि शर्मा तृतीय तथा नव्या कश्यप, आंचल सती, सानया धीमान, दिव्यांश दयाल तथा इशिका वर्मा सांत्वना के लिए चयनित हुई। हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के सीनियर वर्ग से श्वेता राजपूत प्रथम, निशा ठाकुर द्वितीय तथा आकांक्षा पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इनके साथ आस्था गोस्वामी, जहान्वी नौटियाल, लवली पाल, मुस्कान सिंह तथा वंश धीमान ने सांत्वना पुरस्कार हेतु सफलता हासिल की। श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज के जूनियर वर्ग से मानसी तोमर ने प्रथम, खुशी द्वितीय व सचिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा विशाखा, मनीषा, सुष्मिता कुमारी, सलोनी तोमर व वर्तेश गिरी सांत्वना सम्मान के लिए चयनित किए गए व इसी विद्यालय के सीनियर वर्ग से सुमित सक्सेना प्रथम, दिव्या कक्कड़ द्वितीय, खुशी सिंह तृतीय के अलावा प्रिया कश्यप, स्वाति रानी, नेहा ठाकुर, कुसुम पांचाल तथा वैश्णवी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। एसएमएसडी इंटर कॉलेज कनखल के जूनियर वर्ग से उपलक्ष्य मोगा प्रथम, विपिन यादव द्वितीय, मोहित तृतीय तथा अंजलि, विशाल, रश्मि ओली, कृष्णा पाल, रोशन को सांत्वना श्रेणी में तथा इसी विद्यालय के सीनियर वर्ग से रोहित प्रथम, तनीषा द्वितीय, अंकित तृतीय के अलावा लक्ष्मण, अमित, अंकुर प्रताप, विशु व लकी वर्मा सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुए। 

राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनखल के जूनियर वर्ग से इशिका प्रथम, अभिलाषा द्वितीय, अनोखी रानी तृतीय के साथ कोमल, आशी सैनी, सोनम, प्रिया प्रजापति, अनुष्का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित करते हुए सीनियर वर्ग की राधिका धीमान को प्रथम, नैना को द्वितीय तथा तनु ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल कनखल के ही कनिष्ठ वर्ग से वंशिका प्रथम, सौम्या वाधवा को द्वितीय, निहारिका अग्रवाल को तृतीय तथा आशुतोष माथुर, आज्ञा पुरी, संज्ञा पुरी, सतव्या सिखोला व ब्रह्मी मौर्या को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल के जूनियर वर्ग से अर्थव गुप्ता प्रथम, सृष्टि कश्यप द्वितीय, रिया शर्मा तृतीय के अलावा स्वाति सैनी, आध्या मलिक, उदित सैनी, दिव्यांशी, नंदिता चौहान को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसी प्रकार एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के जूनियर वर्ग से जिया कश्यप प्रथम, संस्कृति चौधरी द्वितीय, रूबी कुमारी तृतीय के अलावा हेमा पोखरिया, अदिति चौधरी, सिमरन उपाध्याय, आज्ञा गुप्ता, प्रियांशी ठाकुर को सांत्वना सम्मान के लिए चयनित करके सीनियर वर्ग से वैश्णवी को प्रथम, चंद्र प्रकाश को द्वितीय, नैना को तृतीय तथा आस्था गुप्ता, आशा अग्रवाल, शीतल पटेल, दीपा पारीक व ईशु पोखरिया को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। गुरुराम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के जूनियर वर्ग से रिया करनवाल प्रथम, अंशुमान ठाकुर द्वितीय, साक्षी तृतीय के साथ तनुश्री, अभय झा, वंशिका सैनी, एकता खत्री व कृष्ण कुमार सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुए हुए। होली गंगेज पब्लिक स्कूल के जूनियर वर्ग से वैश्णवी यादव प्रथम, न्यासा चौधरी द्वितीय, दिव्या जोशी तृतीय तथा दिव्या सती, कृतिका रावत, अदिति नौटियाल, पावनी रावत व अमन रावत को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया तथा शिवडेल स्कूल के जूनियर वर्ग से इशिता ओझा प्रथम, अनुष्का नेगी द्वितीय, जानवी चौधरी तृतीय के साथ अंशु, विदुषी, प्रदीक कौशिक, दिव्यांशी, खुशी धनगर को सांत्वना सम्मान के लिए चयनित किया। इसी क्षेत्र के डिवाइन लाइट स्कूल के जूनियर वर्ग से वरुण प्रजापति प्रथम,  जिज्ञासा बड़ौनी द्वितीय, संजना अरोड़ा तृतीय व जिज्ञासा शर्मा, माही थापा, रिधिमा रस्तोगी, श्रुति, अनुव्रत मलिक सांत्वना स्थान पर रहे। पुलिस मॉडर्न स्कूल पीएससी 40 वीं बटालियन के जूनियर वर्ग से कनिका धीमान प्रथम, विद्या द्वितीय, पल्लवी तृतीय के साथ अनीश चौहान, स्नेहा गौर, पीहू उपाध्याय, दिव्यांश, आर्यन नैथानी सांत्वना सम्मान हेतु चयनित हुए तथा इसी विद्यालय के सीनियर वर्ग से सोनम रावत प्रथम, आहना धीमान द्वितीय, इशिका तृतीय तथा अनुष्का, अंशिका बिष्ट, अर्चना कुशवाह, खुशी काठियावाड़ी व खुशी गुप्ता सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुई। न्यू सेंट थॉमस, विजडम इंटरनेशनल स्कूल, बटरफ्लाई पब्लिक स्कूल, पिनाकाल स्कूल आदि ने भी प्रतिभाग किया। 

मीडिया संवाद के दौरान ग्रीनमैन बघेल के साथ प्रतियोगिता आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सहयोगियों में प्रमुख समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, कुलदीप खंडेलवाल, विनोद मित्तल, हेमा भंडारी, आशीष गौर, मयंक गुप्ता, विक्की तनेजा, धीरज पीटर, आरती कुमावत, राजीव खत्री, डा ज्ञानप्रकाश सिंह, विश्वास सक्सेना, अरुण पाठक, डा मनोज शर्मा, सरोज जैन, डा यतेंद्र नागियान आदि सहित नगर निगम हरिद्वार के सहयोगी सफाई निरीक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक मौजूद रहे।




You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी