ब्रेकिंग न्यूज़
1 . औद्योगिक क्षेत्र की कम्पनियों में युवतियों व स्टॉफ ने सीखी आत्मरक्षा तकनीक 2 . बारिश के चलते अकीदत के साथ अदा की गई दूसरे जुमे की नमाज 3 . हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष बने अभिनव कौशिक 4 . हरिद्वार से संचालित की जाए वंदे भारत रेल यात्रा सेवा : संजय चोपड़ा 5 . उत्तराखंड आयुर्वेद शिक्षत्रण संघ के बैनर तले 3 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी 6 . रचनात्मक गतिविधियों के जरिए युवाओं को समाज से जोड़ती है राष्ट्रीय सेवा योजना : डॉ. बत्रा 7 . व्यापारी हितों के लिए फांसी चढ़ने को भी तैयार : संजीव चौधरी 8 . किसान भारत का कर्णधार:राजेश प्रधान 9 . योग से संभव है सभी रोगों का निदान : योग गुरु श्री लाल जी महाराज 10 . जिला एड्स नियंत्रण समिति व छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 11 . अमित शाह के हरिद्वार दौरे के विरोध में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन 12 . भूमा शक्ति पीठ आश्रम में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 13 . सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर का वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम संपन्न 14 . केंद्रीय गृहमंत्री ने गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को बांटी डिग्रियां 15 . राम नवमी के उपलक्ष्य में की माँ शक्ति की उपासना 16 . बाजीगर सभा गोपाल मंदिर कमेटी ने किया विशाल संत समागम का आयोजन 17 . श्रीराम प्राकट्योत्सव पर मानस के रामजन्म का पाठ 18 . फायर स्टेशन कपकोट ने मॉक ड्रिल का आयोजन कर दी अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी 19 . राम नाम की नैया पर सवार होने वाला भवसागर पार हो जाता है : कृष्ण मुनि महाराज 20 . केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने सहकारी समितियों के पूर्ण कंप्यूटरीकरण का किया शुभारंभ 21 . वर्चस्व की जंग में हत्या की साजिश रच रहे गैंग के चार शूटर गिरफ्तार 22 . थाना बड़कोट पर बाल अधिकारों व संरक्षण संबंधी कार्यशाला आयोजित 23 . अखंड परशुराम अखाड़ा के कार्यालय पर धूमधाम से मनायी गयी रामनवमी 24 . चोरी के इरादे से शिव मंदिर में घुसे दो अभियुक्त तमंचे सहित गिरफ्तार 25 . चोरी के इरादे से शिव मंदिर में घुसे दो अभियुक्त तमंचे सहित गिरफ्तार 26 . लक्सर पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 27 . लक्सर पुलिस ने झपट्टामार गिरोह का किया खुलासा 28 . राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन 29 . उत्तर प्रदेश के प्रतिभावान छात्रों ने किया जीजीआईसी ज्वालापुर का भ्रमण 30 . बसपा में शामिल हुई लक्सर विधायक की पत्नी सोनिया शर्मा 31 . राजस्व वसूली के दौरान सुनहेटी आल्हापुर में विद्युत विभाग की टीम पर हुआ जानलेवा हमला 32 . महिला के गले से झपटी सोने की चेन,तलाश में जुटी पुलिस 33 . महिला के गले से झपटी सोने की चेन,तलाश में जुटी पुलिस 34 . लक्सर में एकजुट हुए जेके टायर फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारियों ने किया हंगामा 35 . वीर भगत सिंह गौ सेवा धाम द्वारा रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन 36 . रामनवमी पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा 37 . श्री रामलीला समिति रजिस्टर्ड हरिद्वार ने धूमधाम से मनाया रामनवमी का पर्व 38 . रामनवमी पर मां चंडी देवी मंदिर प्रांगण में किया गया कन्या पूजन 39 . आमजन की आवाज थे पत्रकार तनुज वालिया : कृष्ण लाल प्रजापति 40 . अप्रैल माह से मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान शुरू करेगी आम आदमी पार्टी : नरेश शर्मा 41 . अप्रैल माह से मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान शुरू करेगी आम आदमी पार्टी : नरेश शर्मा 42 . अप्रैल माह से मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान शुरू करेगी आम आदमी पार्टी : नरेश शर्मा 43 . सकारात्मक ऊर्जा के लिए नवरात्र साधना महत्त्वपूर्णं : डॉ. पण्ड्या 44 . संतों के सानिध्य में मनाया गया ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी का जन्मदिन 45 . धामी सरकार के 1 वर्ष पूरा करने पर बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन 46 . महिलाएं अब घर बैठे दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायत 47 . पद्मश्री यशोधर मठपाल ने किया कला प्रदर्शनी का उद्घाटन 48 . बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम को ऑपरेशन मुक्ति टीम ने टैक्सी चालकों को किया जागरूक 49 . नि क्षय मित्रों के मिलने से क्षय रोगियों का हौंसला बुलन्द : डॉ बत्रा 50 . साहित्यिक संस्था परिक्रमा ने नव संवत्सर पर किया काव्य गोष्ठी का आयोजन

दिशाहीन है प्रदेश सरकार का बजट : राकेश राणा

दिशाहीन है प्रदेश सरकार का बजट : राकेश राणा

सत्यप्रकाश डौंडियाल


उत्तराखंड सरकार का (2023 24) का बजट और राज्य का कर्ज बराबरी पर पहुंचा भाजपा की उपलब्धि।

टिहरी गढवाल/घनसाली। वर्ष 2023- 24 का बजट 15 मार्च 2000 23 को विधानसभा भराड़ीसैंण में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।

जिसका परिकलन टिहरी गढ़वाल कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश राणा व उनकी टीम के द्वारा कुछ इस प्रकार से  तीखा प्रहार करते हुए बजट को संज्ञान लेते हुए इस प्रकार बिंदुवार उन्होंने बजट की नाकामियों को सरकार के शब्द भेदने  का प्रयास किया।

कुल बजट जो प्रस्तुत किया गया वह 76 हजार 592 करोड़ 54 लाख का रहा।

पिछले साल की अपेक्षा इस बजट में 18.5% की वृद्धि देखी गई।

प्रदेश के अंदर 8 लाख 68 हजार बेरोजगार पंजीकृत हैं। 

वर्ष 2022- 23 में राज्य सरकार के द्वारा 121 रोजगार मेले आयोजित किए गए जिसमें कुल 2299 लोगों को रोजगार मिला।

यह बजट यह बताता है कि राज्य पर कर्ज का कितना अधिक बोझ है फिलहाल राज्य को 6161 करोड़ का ब्याज देना पड़ रहा है।

एक पर्यटन प्रधान प्रदेश में पर्यटन का बजट 302 करोड़ का  नाकाफी है।उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम को मात्र 63 करोड़ का बजट देना बताता है कि वर्तमान सरकार प्रदेश में पर्यटन को विकसित करने की कितनी इच्छुक है।

पलायन आयोग की रिपोर्ट कहती है के उत्तराखंड में 6000 गांव ऐसे हैं जो कि सड़क विहीन हैं यानी 6000 से अधिक गांव में तक सड़क नहीं है वहीं दूसरी ओर पलायन आयोग की रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि 230 लोग हर 24 घंटे में पर्वतीय अंचलों से मैदानी इलाकों में पलायन कर रहे हैं ऐसे में जो तमाम योजनाएं सरकार के द्वारा घोषित की गई हैं कहीं ऐसा ना हो कि जब तक वह जमीन पर उतरें तब तक पूरा उत्तराखंड ही खाली हो जाय।

         यह बात सर्वविदित है कि राज्य की कुल आमदनी 35000 करोड़ से ज्यादा की नहीं है वही बजट 77000 करोड़ के लगभग का है ऐसे में यह बजटीय घाटा कैसे पाटा जाएगा यह अपने आप में यक्ष प्रश्न है।

दरअसल कड़वी सच्चाई यह है कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद से उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है । वसूली टारगेट के अनुसार नहीं हो पा रही है और इसीलिए राजकीय कोष यानी खजाना खाली है।

एक तरह से आगामी चुनाव के मद्देनजर यह बजट लोकलुभावन जरूर है। उद्यान विभाग में स्वरोजगार की संभावनाएं जताई गई हैं। हॉर्टिकल्चर फ्लोरीकल्चर इत्यादि में 813 करोड का बजट तो रखा गया है परंतु यदि प्रदेश के युवाओं को ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी तो कैसे स्वरोजगार के रास्ते खुलेंगे पता नही।  नई-नई खेती और नई नई टेक्निक के लिए युवाओं की ट्रेनिंग बहुत जरूरी है वरना परंपरागत खेती से कितनी इनकम होगी और यह कितना प्रैक्टिकल है राज्य सरकार बताएं। वही उत्तराखंड का सेब देश विदेश में जिसकी बहुत डिमांड है उस एप्पल मिशन को नाम मात्र का बजट देना और पॉलीहाउस को 200 करोड़ का बजट देना सरकार की अदूरदर्शिता का ही परिणाम है।

उद्योग विभाग को 461करोड़ का जो बजट मिला है उसके सापेक्ष यह चिंतन करने की जरूरत है कि उद्योग लगने के बाद प्रदेश के युवा कितना लाभान्वित हुए? उनको रोजगार कितना मिला? 

 जो उद्योग यहां इन्वेस्ट कर रहे हैं उनको प्रदेश सरकार की ओर से क्या सुविधाएं दी जा रही हैं और बदले में वह प्रदेश के युवाओं को कितना रोजगार दे रहे हैं यह मायने रखता है? यदि इन उद्योगों से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल रहा होता तो प्रदेश का युवा आज सड़कों पर ना होता।

पर्यटन विभाग को 302 करोड़  अलॉट किया गया है सबसे पहला प्रश्न तो यह उठता है कि जितना पैसा का प्रावधान किया गया है उतना धरातल पर  खर्च भी होगा क्या?मूलभूत संरचना के लिए ₹60 करोड़ का प्रावधान रखा गया है ये किस आधार पर हुआ?क्या कोई सर्वे हुआ जिसके आधार पर ₹60 करोड़ अलॉट कर दिया गया । प्रदेश भर की सड़क के गड्ढे क्या 60 करोड़ में भर जाएंगे?

शिक्षा को 10459 करोड़  दी गई है परंतु सबसे बड़ा सवाल यह उठता है शिक्षा विभाग को प्रदेश की आमदनी का सबसे बड़ा हिस्सा दिए जाने के बावजूद दुखद पहलू यह है कि प्रदेश में लगातार पलायन हो रहा है।

अच्छी यूनिवर्सिटी अच्छे इंस्टिट्यूट के अभाव में पर्वतीय अंचलों से लोग देहरादून आ रहे हैं और देहरादून से भी दिल्ली या मुंबई के लिए पलायन कर जा रहे हैं।

बड़ा सवाल यह है कि क्या राज्य सरकार जो यह लोक लुभावनी योजनाएं ला रही है जैसे वर्क फोर्स डेवलपमेंट,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना इनका कोई फॉलोअप भी होगा क्या अधिकारी इन योजनाओं को परसू करेंगे ?क्या योजनाएं जितनी खूबसूरत दिखाई पड़ रही हैं धरातल  उतरेंगी भी?

मोटा अनाज यानी  राष्ट्रव्यापी मिलेट योजना को मात्र 20 करोड़ देना हर लिहाज से नाकाफी है। कोदा झिंगुरा जेसे अनाजों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान है।

मोटे अनाज के लिए जैविक खाद की जरूरत पड़ती है और उत्पादन अच्छा खासा हो जाता है इसमें कमर्शियल फर्टिलाइजर यूरिया वगैरह की जरूरत नहीं पड़ती ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए था कि मोटे अनाज की दिशा में बजटीय प्रावधान और ज्यादा का होना चाहिए था ताकि स्थानीय फसलों को प्रोत्साहन मिले और गांव गांव गांव में  इसका प्रचार-प्रसार हो।

बजट के लिहाज से यदि देखा जाए तो बजटीय प्रावधान तो अच्छा खासा है परंतु स्वास्थ्य विभाग का बदसूरत सच यह है कि स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाएं जेसे नेशनल हेल्थ मिशन एनएचएम  हर वर्ष बजट का 60% भी खर्च नहीं कर पाते वर्ष 2022-23 में भी यही देखने को मिला जोकि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

पिछले बजट में नंदा गौरा योजना के लिए सरकार ने 500 करोड़ का प्रावधान रखा था, जोकि इस बार घटाकर 282 करोड़ कर दिया है।

कुल मिलाकर राज्य सरकार को अपनी आमदनी की कैपेसिटी को बढ़ाना होगा यदि ऐसा नहीं हुआ तो राज्य पर कर्ज बढ़ेगा और उत्तराखंड कमजोर होगा।

कुल मिलाकर इस बजट से इतना ही पता चलता है कि राज्य सरकार ने राजस्व वृद्धि की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया है। उत्तराखंड राज्य खनन और आबकारी से हो रही आमदनी पर ही निर्भर है ।

चार धाम यात्रा जो कि उत्तराखंड की यूएसपी है उसमे सुविधाएं बढ़ाने के लिए मात्र 10 करोड़ के प्रावधान का क्या औचित्य है?

कुल मिलाकर यह बजट आंकड़ों के मकड़जाल  के अलावा और कुछ नहीं है। केंद्र पोषित योजनाओं के सहारे राज्य चल रहा है यदि उनको हटा दिया जाए तो राज्य के पास अपनी कोई कारगर योजना नहीं है जिससे उत्तराखंड का विकास हो सके।

 जल जीवन मिशन दीनदयाल उपाध्याय आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पीएमजीएसवाई इत्यादि के सहारे राज्य को बैलगाड़ी पर विकास के रास्ते पर चलने की कोशिश की जा रही है।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ना ही इस बजट में महिलाओं के लिए ना ही युवाओं के लिए न ही प्रदेश के किसान मजदूर और व्यापारियों के लिए कुछ भी हितकर है।

भाजपा सरकार के बजट की नाकामियों को अपने शब्दों  में बताते हुए राकेश राणा (अध्यक्ष)          जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड ने इस बजट में कई खामियां गिनाई है।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी