केट्स प्री स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस और बैसाखी पर्व
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 14/4/2023 को केट्स प्री स्कूल का फाउंडेशन एवम बैसाखी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। पंजाब थीम से सुसज्जित इस कार्यक्रम के स्कूल को बिल्कुल पंजाब के एक पिंड की तरह सजाया गया। ढोल के थाप के साथ सभी मदर्स व बच्चो का स्वागत किया गया।
बच्चो के द्वारा केक कटवा कर स्कूल का 9 वा फाउंडेशन डे मनाया गया।
ढोल की थाप पर सबने खूब जमकर डांस किया। अंत मे प्रतियोगी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।