जीजीआईसी ज्वालापुर में 12वीं की छात्राओं को समारोहपूर्वक दी गई विदाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। 13-02-2024 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा कक्षा 12 की छात्राओं के लिए विदाई समारोह "उमंग" का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विकास तिवारी,उपाध्यक्ष भाजपा ने प्रधानाचार्या पूनम राणा व राजकुमार अरोड़ा के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। विकास तिवारी,सतीश त्यागी व अभिषेक त्यागी के द्वारा कक्षा 12 की छात्राओं को शुभकामनास्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कक्षा 11 की छात्राओं के द्वारा वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कक्षा 11 व 12 की छात्राओं के द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्हें सभी ने बहुत पसंद किया। कक्षा 12 की छात्रों के द्वारा उमंग से भरा नृत्य व नाटक भी पेश किया गया। अध्यापिकाओं के द्वारा सामान्य ज्ञान के प्रश्न,स्वयं को परिभाषित करने वाले संभाषणों से परिणाम निकाला गया जिसमें मिस जीजीआईसी वैशाली,फर्स्ट रनर अप कुमारी दीपांशी, सेकंड रनर अप कुमारी मंशा, मिस स्पार्कल नौशीन रही।
भाजपा उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने छात्राओं को विद्यालय का नाम और ऊंचा करने तथा भविष्य में अपने लक्ष्य पर फोकस करने को कहा। वहीं प्रधानाचार्या ने छात्राओं से पूरी एकाग्रता से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका अंजना द्वारा किया गया। कार्यक्रम की जज श्रीमति अनुराधा, श्रीमति योग्यता, श्रीमति संध्या व श्रीमति अनीता रही। पुरस्कार वितरण श्रीमति शोभा कटायत, श्रीमति अनुपम भट्ट,श्रीमति सीमा के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही।