ब्रेकिंग न्यूज़
1 . जीजीआईसी ज्वालापुर की छात्राओं ने किया शांतिकुंज व देसंविवि का शैक्षिक भ्रमण 2 . मतदान जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन 3 . जल ही जीवन का आधार जल बिन सब बेकार-डॉ अनुपमा गर्ग 4 . मतदान जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला एवं रैली का आयोजन 5 . श्री वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 6 . स्वर्गीय डॉक्टर नागेंद्र सिंह का 110वा जन्मदिन माल्यार्पण कर मनाया गया 7 . राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों के पंचकर्मीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 8 . पूर्णाहुति के साथ महारूद्र यज्ञ का हुआ समापन,भक्तों की भारी भीड़ रही मौजूद 9 . पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रवृत्ति संत की और भक्ति संघ की : डॉ. शैलेंद्र 10 . पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्या मनोनीत 11 . शहर व्यापार मण्डल ने किया नवगठित इकाइयों का स्वागत 12 . मतदान जागरूकता के लिए छात्रोंओ ने निकाली रैली 13 . गुणवत्तापूर्ण कार्यों के साथ जनता के बीच जाना भाजपा की प्राथमिकता : आदेश चौहान 14 . रमजान का चांद नजर आते ही मस्जिदों में बढ़ी रौनक,अदा की जाएगी विशेष नमाज तरावीह 15 . संपूर्ण देश से 43 महिलाओं को अमृता शेरगिल महिला कलाकार सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया 16 . महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी कांस्टेबल पूनम सौरियाल 17 . उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हरिद्वार का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न 18 . विधायक आदेश चौहान की विधायक निधि से टिहरी विस्थापित कॉलोनी में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य 19 . जांच में सिद्ध नहीं हुए साबिर पाक दरगाह प्रबंधक रजिया पर लगे आरोप,दोबारा संभाला पदभार 20 . नगर आयुक्त के समर्थन में आए निवर्तमान मेयर ने रूड़की विधायक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 21 . गुरु की भक्ति और शक्ति मुक्ति का आधार : संत बालकदास 22 . 220 किलो गौमांस के साथ गौकशी का आरोपी गिरफ्तार 23 . कार्यकर्ताओं से होती है पार्टी व पदाधिकारियों की पहचान : राजीव शर्मा 24 . विकास कार्यों के लिए नवोदय नगरवासियों ने जताया राजीव शर्मा का आभार 25 . आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पार्षदों ने बनाई रणनीति 26 . रानीपुर विधायक ने शुरू कराया एक करोड़ से अधिक लागत की सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य 27 . जीजीआईसी ज्वालापुर में 12वीं की छात्राओं को समारोहपूर्वक दी गई विदाई 28 . भाजपा शासन में जनता को मिल रहा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ : राजीव शर्मा 29 . 18 फरवरी को स्वरोजगार नारी सम्मेलन आयोजित करेगा छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट 30 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 31 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 32 . निशुल्क चिकित्सा शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ 33 . रुड़की में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड 34 . सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार : विशाल बिरला 35 . मसूरी शहर की विकास योजनाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ली बैठक 36 . राष्ट्र निर्माण में शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका : स्वतंत्र कुमार 37 . श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया महाराज अग्रसेन स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन 38 . भेल ओ.बी.सी.एसोसिएशन ने मनाई सावित्रीबाई फुले जयंती 39 . पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास में जुटी केंद्र सरकार : अजय भट्ट 40 . ग्राम हरिपुर कलां में स्व.अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि 41 . स्व.अटल बिहारी बाजपेयी व पं.मदन मोहन मालवीय को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि 42 . निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा का जनता ने किया अभिनंदन 43 . लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाई गई स्व. इंद्रमणि बडोनी जयंती 44 . छात्राओं ने 100 किलो से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक नगर निगम रुड़की को सौंपा 45 . उत्तराखंड राज्य हज कमेटी का हज अधिकारी बनने पर मौहम्मद अहसान का भव्य स्वागत 46 . जन संघर्ष मोर्चा की बैठक में मोर्चा के पुनर्गठन पर हुई चर्चा 47 . एक ही स्थान पर कई पशु पक्षियों को देख मंत्र दुग्ध हुए विजडम स्कूल के बच्चे। 48 . श्रीनगर कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों के आवासीय भवनों का लोकार्पण 49 . एसपी रेलवेज ने मासिक अपराध गोष्ठी व कार्मिक सम्मेलन में दिए निर्देश 50 . ग्राम पदार्था में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

दहेज मुस्लिम कौम के अंदर एक बड़ा खतरनाक मामला है : मौलाना मुशर्रफ अली गंगोही

दहेज मुस्लिम कौम के अंदर एक बड़ा खतरनाक मामला है : मौलाना मुशर्रफ अली गंगोही
दहेज मुस्लिम कौम के अंदर एक बड़ा खतरनाक मामला है : मौलाना मुशर्रफ अली गंगोही

सबसे तेज प्रधान टाइम्स


लक्सर। मदरसा तहफीजुल कुरान पलूनी के सालाना जलसे में आए मौलाना मुशर्रफ अली गंगोही ने दहेज प्रथा को लेकर लोगों को खूब लताड़ लगाई मौलाना मुशर्रफ ने कहा है कि यह दहेज मुस्लिम कौम के अंदर एक बड़ा खतरनाक मामला है आज दहेज ना होने की खातिर गरीब घरानों की बेटियों के निका नहीं हो पाते काफी उम्र हो जाती है वह बच्चियां अपने घरों पर बैठी रहती है मौलाना मुशर्रफ अली गंगोही ने कहा है कि अल्लाह ताला ने मजहब इस्लाम का ऐसा निजाम बनाया है जिसको हर अमीर व गरीब इख्तियार कर सकता है इस्लाम पर चलना बिल्कुल आसान है खुसुसन शादी ब्याह के सिलसिले में नबी ए करीम सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने इरशाद फरमाया निकाह को इतना आसान करो कि ब्लतकार यानी रेप मुश्किल हो जाए शादी को सादगी के साथ अंजाम दिया जाए अपनी शादी को तमाम रस्मो व खुराफात से बचाया जाए डीजे गाने बजाने को इस्लाम ने नाजायज करार दिया है  और ये हर हाल में सख्त गुनाह है ये हमारे मुआशरा में दहेज कि एक ऐसी लानत है जिसकी वजह से कितनी गरीब लड़कियों की शादियां नहीं हो पाती दहेज की रस्म को खत्म करने की हर मुमकिन कोशिश करना जरूरी है लड़की वालों पर बारात के नाम से बोझ डालना ये गैर इस्लामी रसम है जिससे हर हाल में बचा जाए  इस्लाम में पर्दा फर्ज है बेपरदगी हराम है वीडियो फिल्म बनाना और फोटोग्राफी करना जब तक खाना खिलाना आतिशबाजी बम पटाखे और फिजूलखर्ची करने से परहेज करना जरूरी है पहले हमे शादियों को इन सब बुरी रस्मों से बचाएं गरीब बच्चियों की शादियां करवाना नेकी और खेर का काम है और गरीबों का हर तरह से ख्याल करें अपने भेजा है सर आजाद कम करके दूसरों की जरूरतों का ख्याल रखें हर मोहल्ले में मस्जिद के अलावा वह दीनदारोकी रहनुमाई में एक इस्लाही कमेटी बनाई जाए जो हिकमत के साथ प्यार और मोहब्बत के साथ उन घरों में जाकर जहां यह कामऔर खुराफात हो उनको रोकने की कोशिश करें जिस शादी में गेर शरी काम होंगे हम  उस निकाह में शिरकत नहीं करेंगे और काजी वहां निकाह नहीं पढ़ाएंगे  और इमाम  मसाजिद अपनी मस्जिदों में जुमे की नमाज या दूसरी नमाजों में इस पर बयान करें और उन को उजागर करने की कोशिश करें और दहेज के खिलाफ मुस्तकिल एक तहरीक चलाई जाए क्योंकि दहेज का लेना भी हराम है और दहेज का देना भी हराम है आज हमारे मुआसरे के अंदर  हिंदुस्तान में जिसकी वजह से खुदकुशी का मसला एक समाज में नासूर बन गया है national ब्यूरो के रिकॉर्ड के मुताबिक 2014 से 2016 के दरमियान 3 सालों में दहेज की वजह से 30,000 से ज्यादा अमवात रिकॉर्ड हुई यह रिकॉर्ड है जो हुकूमत के इल्म में है लेकिन ऐसी अमवात जो दहेज की वजह से हुई और हकुमत के इल्म में नहीं है अंदेशा है कि उनका तखमीना   अधिकार से भी ज्यादा होगा चंद रोज पहले अहमदाबाद की लड़की आयशा की खुदकुशी की वीडियो सामने आया उसकी जड़ भी दहेज का मुतालबा और ससुराल के अफ़राद की जानिब से बदसलूकी है इस की जितनी भी घोर निंदा की जाए  कम है और वह भी ऐसे लोगों की जानीब से जो अल्लाह और रसूल का नाम लेते हैं और खुद को मुसलमान कहते हो उसकी बुनियादी वजह इस्लामी तालीम से दूरी और हिंदूवाना रस्मो रिवाज से कुर्बत है और इस रस्म को भी जड़ से तभी मिटाया जा सकता है जब ना सिर्फ शादी बिहा में बल्कि पूरी जिंदगी में इस्लामी तालीम अपनाया जाए इस वक्त हमें इस बात पर भी गौर करना है के निकाह के सिलसिले में बहुत सी रसोम और कई खुराफात है जिनको हम मुसलमानों ने गले का तोक हाथ की जंजीर और पांव की बेडी बना लिया है हमें तय कर लेना चाहिए के शादी विवाह के सिलसिले में सिर्फ उन चीजों पर खर्च करें जिनकी तालीम हमें शरीयत ने दी है हमें अम्लीय कदम करते हुए चंद बातों को अपने मुआशरा में ना फिजकरना होगा ताकि बेजा रस्म व रिवाज का खात्मा हो सके अगर तीन बातें अपना ली जाए तो बहुत हद तक इस्लाह की तरफ से है नंबर 1 निकाह मस्जिद में किया जाए नंबर दो लड़की वालों के यहां दावत है ताम ना रखी जाए नंबर 3 बारात खत्म कर दी जाए जहां तक इस बात का ताल्लुक है कि निकाह मस्जिद में ही किया जाए इसी बात की लोगों को तर्गीब की जाए उसी की तरफ दी जाए उसकी वजह हुजूर सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम का इरशाद है निकाह का ऐलान  करो उसकी ताशहिर करो ताकि लोगों को मालूम हो जाए और निकाह मस्जिद में करो ज्यादा आपके इस फर्म बरदारी करना चाहिए मजलिस ए निकाह मस्जिद में मुनकिद करने का फायदा यह है कि निकाह के बाद दूल्हा-दुल्हन को  मोहब्बत के लिए जो दुआ की जाती है उसके लिए मस्जिद ही ज्यादाअहम  है घर की हंगामा तूफान और हंसी मजाक के फुहारे शरबत पीने पिलाने बल्कि फेंकने का हंगामा सिगरेट का कश लेते हुए नौजवान धुवे के मेरे यह फिजा उन दुआ के लिए जो जिंदगी का एक नाजुक मोड़ लिए हुए मुनासिब नहीं बल्कि उनकी खाना आबादी खुशहाली दीन और ईमान की सलामती बाहों में उल्फत मोहब्बत के लिए दुआ मस्जिद ही में की जाती है मस्जिद में अल्लाह पाक के फरिश्ते आते हैं यहां नबी करीम सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम पर दुरूद पढ़ा जाता है वहां नूरानी मखलूक हाजिर होती है उनका आमीन कहना कितनी बरकत की बात है मस्जिद में निकाह करने की एक बरकत यह भी होगी कि बहुत सारे खुराफात कम हो जाएंगे शादी के मौके पर जो रंगारंग की जाती है और उन पर बहुत सा पैसा खर्च कर दिया जाता है मसलन शामियाना कुर्सियों और उस पर खर्च पर आज का खर्च और उन पर खर्च किया जाए तो यह पैसे आला मक़ासिद  और दीगर खेर के  काम में आएंगे और दुनिया व आखरत  की सुर्ख रोई का सबब बनेंगे और यह उसी वक्त मुमकिन है  जब निकाह मस्जिद में किया जाए दूसरा काम इस्लाह का यह करना है कि लड़की के घर दावते ताम से ऐतराज़ करना चाहिए पूरे दर्स हदीस को आप  पढ़ जाइए दावत ए वलीमा की ताकीद है अब्दुल रहमान बिन ऑफ रजियाल्लहु अन्ह को आपने ताकीद की लेकिन दावते ताम का   हदीस  मुबारक में इसका कोई जिक्र नहीं मिलता अगर लड़की के यहां दावत किसी भी हैसियत से मस्त हब  वाजिब और जरूरी होती तो आप उसकी ताकीद फरमाते हैं हुजूर में ना सही बल के दर्जा देते अगर मुसलमान इस बात को मान लें और इस पर अमल करें कि निकाह मस्जिद में ही होगा और लड़की के घरवालों को सहमत न दी जाए तो बारात का सिलसिला खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगा योगी बारात के लिए अरबी जुबान में कोई लफ्ज़  ही नहीं न रखने रहा देश में कोई लव्ज है इसलिए  उम्मते मुस्लिमा के दर्द मंदो से ये अपील करता हूं के ये दहेज का नाग  आज हमारे मुआशरे के अंदर पनपता हुआ जा रहा है इसको बिल्कुल खत्म किया जाए और इसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाए ताकि इस दहेज की वजह से आगे फिर कोई और दूसरी आयशा ऐसा कदम उठाने पर मजबूर ना हो और तमाम वाली देन से मैं दरखास्त करूंगा कि जब आप अपनी बेटी को निकाह करके रुखसत करें तो आप अपनी बेटी से कहें कि बेटा अगर आपको कोई भी परेशानी आए तो मेरे दर का मेरे घर का दरवाजा तेरे लिए हमेशा खुला हुआ है आराम से अपने घर वापस आ जाना लेकिन ऐसा कोई कदम ना उठाना जिसकी वजह से तेरे बाप की गर्दन झुके या मुआशरा  पर कोई बदनामी का दग  आए और आज हम इस बात का दिल से पक्का इरादा करें कि जो जहेज मांगेगा या दहेज की डिमांड करेगा हम उसके यहां  ना रिश्ता  करेंगे और ऐसे शख्स के खिलाफ सख्त से सख्त अमली कदम उठाकर इस दहेज की लानत को खत्म करेंगे और आखिर में अपनी बच्ची से रुखसती के वक्त यह बात जरूर बोलें कि बेटा हमने तेरा निकाह जिससे किया है एक अच्छा इंसान तलाश करके तेरा निकाह किया है यदि अगर वह गलत इंसान निकलता है तो आप अपने घर वापस आ जाना यह घर तेरा है और हमेशा तेरा रहेगा क्योंकि अल्लाह के नबी ने फरमाया कि बेटियां अल्लाह की नेमत होती और आज इस दहेज की लानत की वजह से बहुत सी गरीब बेटियां उनके मां बाप के पास इतना पैसा नहीं है जिसकी वजह से अपनी बेटियों के हाथों पर मेहंदी लगाएं जिसकी वजह से वह गरीब बेटियां बेनिकहीं अपने घरों के अंदर बैठी है मीर तकी मीर बहुत बड़े शायर हुए हैं उन्होंने जब अपनी बेटी का निकाह किया उसको काफी दहेज दीया तो जब लड़की को यह मालूम हुआ कि मेरे बाप के ऊपर काफी कर्जा हो गया तो बच्ची को एक सदमा पहुंचा जिसकी वजह से वह निढाल रहने लगी और इसी हालत में आखिर उसकी मौत हो गई जब मीर तकी मीर को इत्तला मिली कि बेटी का इंतकाल हो गया तो दौड़े हुए गए तो देखा नूरे नजर लख्ते जिगर दुनिया को खैराबाद कह चुकी है उनके दिल पर एक दर्द हुआ और उन्होंने एक शहर पड़ा अब आया है ख्याल ए आरा में जा इस नामुराद ए में कि कफन देना तुझे भूले थे हम असबाब शादी में आयशा की खुदकुशी के बाद उत्तर प्रदेश के  कस्बा गंगो से दिल से में शिरकत करने आए मौलाना मुशर्रफ अली गंगोही ने लोगों से खिताब करते हुए लोगों से पुरजोर अपील की है दहेज की रसम को बिल्कुल खत्म करें और अपने लड़के और लड़कियों की शादी सुन्नत के मुताबिक करें इस मौके पर इस मौके पर मदरसा तहफीजल कुरान के सालाना जलसे में दारुल उलूम देवबंद मजाहिर उलूम सहारनपुर इमदादुल इस्लाम लंढौरा से मौलाना नवाब अली नेभी जलसे में शिरकत की मौलाना नवाब ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है की अपने पैसे को खुदा की राह में लगाना यह बहुत नेक कार्य है हमें ज्यादा से ज्यादा अपना पैसा नेक कार्य में गरीबों की मदद करने में बेसहारा लोगों को सहारा देने में गरीब बच्चों को पढ़ाने में भूखों को खाना खिलाने में नंगा को कपड़ा पहनाने में बीमार की दवाई में हर नेक काम में ज्यादा से ज्यादा अपना पैसा खर्च करना चाहिए उन्होंने लोगों से अपील की और जलसे की निजामत फरमा रहे मौलाना मोहम्मद आलम कासमी ने कहां है की मदरसे के अंदर काफी तादाद में बच्चे पढ़ रहे हैं और मदरसा गुरबत की हालत में है और बतलाया के मदरसे के अंदर तालीम का निजाम अल्लाह के फजल से बहुत अच्छा चल रहा है और बहुत जल्द मदरसा तरक्की की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है सुबा उत्तराखंड के माया नाज मुक्रिर जनाब कारी मोहम्मद इकराम साहब मोहतमिम मदरसा दारु उलूम सिद्दीकिया नन्हेड़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां है कि अपने बच्चों को कुरान का हाफिज बनाओ क्योंकि जब बच्चा कुरान का हाफिज बनता है तो अल्लाह ताला उसके मां-बाप के गुनाहों को माफ कर देते हैं और आखिरत में उसके मां-बाप को दो ऐसे जुड़े आता किए जाएंगे जिन पर सारे अंबिया भी फक्र करते होंगे और जलसे के खत्म होने पर कार्य मुर्तजा साहब ने जलसे में आए सभी गांव वालों का और दूरदराज से आए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर मौलाना मुशर्रफ अली गंगोही ने जलसे को संबोधित किया कारी इकराम साहब मोहतमिम मदरसा दारुल उलूम सिद्दीविया नन्हेड़ा मौलाना नवाब अली मदरसा इमदादुल इस्लाम लंढौरा से और मौलाना मोहम्मद आलम ने निजामत के फराइज अंजाम दिए दिलशाद अहमद कारी मोहम्मद मुर्तजा कारी शहजाद आलम नाजिम मदरसा तालीमुल कुरान मोहित पुर ने भी जलसे में शिरकत की और रुड़की के ग्राम तेलीवाला से तशरीफ लाए हजरत मौलाना मुफ्ती मेहरबान अली ने अपनी कीमती नसीहत है करते हुए कहां है कि लोगों अल्लाह के दामन को मजबूती के साथ थाम लो और अपने रिश्ते को अल्लाह के साथ मजबूत कर लो और हराम कामों से बजते रहो हलाल काम करते रहो अपनी कमाई हलाल तरीके से कम आओ अपने बच्चों को हलाल रिस्क खिलाओ जिससे के हमारे बच्चों के अंदर हलाल कौन पैदा हो और हमारे बच्चे नेक बने एक बने हमारे बच्चों के अखलाक अच्छे हो और कहां है कि अपने बच्चों को दुनिया में इल्म के साथ-साथ दीनी तालीम जरूर दिलाएं और मौलाना मुफ्ती मेहरबान अली कासमी साहब की मुस्तजाब दुआओं पर जनसेवा इख्तिताम हुवा इस मौके पर ग्रामीणों ने काफी जोशो व खरोश के साथ जलसे में शिरकत की और काफी बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी