गंगा लहरी हरिद्वार टीम ने बच्चों के साथ बिताई यादगार शाम
अमित बजाज
हरिद्वार। सीएसआर टीम गंगा लहरी (प्रसाद हेरिटेज ग्रुप) ने बाल कुंज हरिद्वार के बच्चों के साथ यादगार शाम बिताई।
गंगा लहरी हरिद्वार टीम सक्रिय रूप से बाल कुंज के बच्चों के साथ जुड़ी और बच्चों के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता और सौंदर्य पर एक सत्र की व्यवस्था की।
इस मौके पर एजीएम कुलदीप सैनी ने कहा, "ऐसे कार्यक्रम हमें समाज के करीब लाते हैं " जीएम नवनीत नौला ने बच्चों को आगामी बाल दिवस गंगा लहरी के साथ मनाने के लिए आमंत्रित किया।
शेफ हरदेव, प्रदीप बिजल्वाण, कृष्णा नेगी, दिनेश नेगी, शेफ दिनेश और नीरज रवि कौशिक, पंकज गर्ग और सीमा ने बाल कुंज के बच्चों के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया।
गौरतलब है कि बालकुंज हरिद्वार बेसहारा बच्चों की मदद के लिए एक एनजीओ है।