जमदग्नि पब्लिक स्कूल ने अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आचार्यकुलम को 112 रन से हराया
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। डीपीएस रानीपुर में चल रहे अन्तर स्कूल चैलेंजर कप टूर्नामेंट में जमदग्नि पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 16 ओवर में 167 रन बनाए। जमदग्नि पब्लिक स्कूल के स्टार बल्लेबाज इशान अंसारी ने 57 रन की बदोलत 168 का विशाल टारगेट दिया इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आचार्यकुलम की टीम 55 रन पर ऑल आउट हो गई जमदग्नि पब्लिक स्कूल के बोलर वैभव नारायण पाल चार विकेट चटका कर आचार्यकुलम टीम की कमर ही तोड़ दी बाद में इशान अंसारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया जम्दग्नि पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू शर्मा जी ने बच्चों को आगे भी इस तरह का प्रदर्शन जारी रखने और स्कूल का नाम रोशन करने के लिए उनके कोच समित ठाकुर और खिलाड़ियों को बधाई दी।