अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान ने बनाया तीज का त्यौहार
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान ने बनाया तीज का त्यौहार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजिस्टर्ड) के तत्वावधान में व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल के निर्देशन में के.पी.एस. कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं के कौशल को उभारने के लिए, हरियाली तीज के अवसर पर, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि प्रियंका सिंह पत्नी ज्ञान सिंह, उप प्रभागीय वन अधिकारी, बिजनौर रही। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता गुप्ता जी थी। मुख्य अतिथि ने संस्थान द्वारा नि:स्वार्थ भाव से, प्रतियोगिता कराने के लिए बहुत प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करने से छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और ये बच्चियां भविष्य में अपने परिवार की आर्थिक सहायता भी कर सकती हैं। विशिष्ट अतिथि श्रीमती संगीता गुप्ता ने संस्थान पदाधिकारीयों से कहा कि आपने हमारे विद्यालय में आकर मेहंदी प्रतियोगिता का जो आयोजन किया उसके लिए हम आपके आभारी हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार हमारे विद्यालय में आकर, छात्राओं का मनोबल बढ़ती रहेगी। प्रतियोगिता में लगभग काफी छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी के प्रयास इतने अच्छे थे कि निर्णायकों को चयन करना भी मुश्किल हो गया था। इसीलिए सभी श्रेणियां में दो-दो पुरस्कार दिए गए जिसमें हाथों की मेहंदी लगाने में, कुमारी इशिका को एक्सीलेंट पुरुस्कार, उजमा खातून व अलीशा को प्रथम पुरस्कार, रिया व अंशिका को द्वितीय पुरस्कार, सुनैना व सिद्धि को तृतीय पुरस्कार एवं मंतशा को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया। पैरों पर मेहंदी लगाने में वंशिका शर्मा को प्रथम, शगुन व अक्शा को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया। इनके अतिरिक्त पेपर पर मेहंदी लगाने में आसिफा प्रथम, अंशिका एवं रिद्धि द्वितीय, जेबा अंशिका तृतीय व रितिका एवं आसिफा चतुर्थ रहे। इनके अतिरिक्त भी अन्य प्रतिभागियों के प्रयास बहुत सुंदर थे जिन्हे प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार ओर प्रमाण पत्र सभी को दिए गए। कार्यक्रम में अध्यापिका आयुषी सिंह, सत्यवती, मीरा कौशिक, मनीषा, एवं गोल्डी का बहुत सहयोग रहा। संस्थान की ओर से अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल, व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल, सदस्य कुसुम लता अग्रवाल, एवं बरखा गुप्ता ने प्रधानाचार्य महोदय एवं सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया।