संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया
संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष में संस्कृत सप्ताह उद्घाटन सत्र श्री गरीबदासीय साधु संस्कृतम् महाविद्यालय में दीप प्रज्वलित के साथ प्रधानाचार्य डॉ प्रेरणा गर्ग ने दीप प्रज्वलकर वैदिक मंगलाचरण वेद मंत्रों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदुपरांत संस्कृत के भाषा पर महत्व अनेक विद्वानों ने संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला संस्कृत सप्ताह की बिशेषता को बताया । इसी क्रम में छात्रों के द्वारा आज श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इस। पुनीत अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेरणा गर्ग मुकेश पाराशर केशव दत्त बलियानी डॉक्टर नंबर प्रसाद पौडेल आचार्य श्याम कांत चापागाई आचार्य रामनरेश शर्मा डॉक्टर प्रियदर्शनी आचार्य दुर्गा दत्त जोशी संस्कृत समुपासक छात्र उपस्थित रहे ।