राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला मे स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का हुआआयोजन
राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला मे स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का हुआआयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार मे नमामि गंगे इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl जिसमें बीए/ बीएससी/ बीकॉम के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निबंध के माध्यम से समाज के सभी लोगों से अपने घर के साथ-साथ अपने आसपास भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा l साथ ही साथ इस समय बढ़ते हुए डेंगू के प्रकोप से बचने के उपाय को भी लिखाl
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सविता कर्नाटक ने कहा कि स्वच्छता व स्वास्थ्य हमेशा से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं क्योंकि जब हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा, तभी हमारा मन भी शुद्ध होगा जिससे हम कई संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैंl
स्वच्छता हमारे शारीरिक विकास के साथ -साथ हमारे मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए भी जरुरी है l और इसे हमें अपनी जीवन शैली मे अपनाने की जरुरत हैं l इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ शकुंज राजपूत, डॉ संजीव कुमार शर्मा व महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अजय उनियाल, डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित, डॉ सत्यराज सिंह, डॉ स्मिता बसेड़ा, डॉ किरन त्रिपाठी, डॉ प्रीतम सिंह, डॉ प्रीतम कुमारी ,डॉ अर्चना रानी, डॉ रूबी ममगाई, डॉ संजीव प्रसाद भट्ट, डॉ विशाल शर्मा आदि उपस्थित रहें।