राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें एनएसएस इकाई के समस्त स्वयं सेविकाओं द्वारा विद्यालय के परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान एवं पॉलिथीन उन्मूलन अभियान चलाया गया तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया। स्वयं सेविकाओं द्वारा बनाए गए पेपर बैग फल विक्रेता एवं सब्जी विक्रेताओं को वितरित किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अनु सिंह ,विनीता जगवान तथा अन्य अध्यापिकाए उपस्थित रही। समस्त कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम राणा के निर्देशन में किया गया।