जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय खो खो चयन प्रतियोगिता हुई संपन्न
जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय खो खो चयन प्रतियोगिता हुई संपन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कला के प्रांगण में अंडर 14, अंडर 17 तथा अंड र19 आयु वर्ग के बालक तथा बालिकाओं खिलाड़ियों की खो खो चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा संयोजक प्रदीप बड़थ्वाल ने किय ने किया किस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उन्होंने अपने संदेश में कहा की खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में हिस्सा लेना ही बहुत महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका संत कुमार धनंजय मलिक, योगराज सिंह,आरएल बडोनी तथा आलोक सिंह ने निभाई।
जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय चयन खो खो प्रतियोगिता में हरिद्वार के 6 ब्लॉक भगवानपुर, बहादराबाद, लक्सर, खानपुर, रुड़की तथा नारसन ब्लॉक के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लियाहै तथा चयनित खिलाड़ी हरिद्वार जिले का प्रतिनिधित्व कर राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय खेल खो खो प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मनजीत राणा, हेमंत सैनी, मुकेश कुमार, विनोद रयाल, मनीष कुमार, रविंद्र रोड, शालू तोमर, सोनिया सैनी, पवन कुमार राणा, अजय शर्मा, मनमोहन डबराल, प्रदीप कुकरेती, अरुण खरे,ओम सिंह, शिवांगी राज, नवनीत राठी तथा आलोक द्विवेदी ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता को संपन्न कराया।