डी.पी.एस.दौलतपुर में मुस्कान फाउन्डेशन ने नेत्र एवं दंत जाँच शिविर का किया आयोजन
डी.पी.एस.दौलतपुर में मुस्कान फाउन्डेशन ने नेत्र एवं दंत जाँच शिविर का किया आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में मुस्कान फाउन्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती नेहा मलिक जी के सानिध्य में निःशुल्क तीन दिवसीय नेत्र एवं दंत जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को आँखों के महत्व उनकी सुरक्षा व देखभाल के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी गई साथ ही दाँतों के विषय में भी पूर्ण जानकारी दी गई। नेत्र विशेषज्ञ श्रीमती स्वीकृति सिंह एवं उनके सहयोगी श्री शिवकुमार जी और विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य सहकर्मियों के नेत्रों की जाँच की। इसके अलावा विद्यार्थियों ने भी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया ।सभी के लिए दंत शिविर के अंतर्गत दंत विशेषज्ञ डॉ. संतोष प्रसाद जी व उनके सहयोगी डॉ. आदित्य द्वारा सभी के दांतों की जाँच की गई और सभी को दाँतों की देखभाल के नियमों की जानकारी भी दी गईं। विद्यार्थियों ने व विद्यालय के सभी कार्यकर्ताओं ने इस शिविर का पूर्णतः लाभ उठाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव जी ने मुस्कान फाउन्डेशन के प्रत्येक सदस्य का दिल से धन्यवाद दिया। साथ ही सभी चिकित्सकों व उनके सहयोगियों का भी हृदय से धन्यवाद व आभार प्रकट किया।