रुद्रपुर में चल रहे पांचवे राज्य खेलों में डीएवी स्कूल के तीन छात्रों ने किया नाम रोशन
रुद्रपुर में चल रहे पांचवे राज्य खेलों में डीएवी स्कूल के तीन छात्रों ने किया नाम रोशन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार।रुद्रपुर में चल रहे पांचवे राज्य खेलों में डीएवी स्कूल के तीन छात्रों ने नाम रोशन किया। उत्तराखंड ओलंपिक में एसोसिएशन की तरफ से कराए जा रहे राज्य खेलों का उद्घाटन मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।22 तारीख को स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में रोलर स्केटिंग गेम का आयोजन किया गया जिसका शुरुआत श्री डी के सिंह सचिव उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा फीता काटकर किया गया।इस प्रतिस्पर्धा में चारवी बाली ने 500 मीटर रेस में सेकंड तथा दस हजार मीटर रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया वही उदित और मानित ने 500 मीटर तथा दस हजार मीटर रेस में प्रतिभाग किया।दूसरी ओर मानित मांगलिक ने रोलर हॉकी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।ये तीनों छात्र डीएवी स्कूल के छात्र है प्रधानाचार्या मनोज कपिल ने तीनों बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।