विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर 15 लोगों के खिलाफ की कार्यवाही
विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर 15 लोगों के खिलाफ की कार्यवाही
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
अंकित माहेश्वरी
हरिद्वार।घिससूपुरा और मुस्तफाबाद पदार्था में विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी की गई। विद्युत चोरी में 15 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई। विजिलेंस टीम के साथ विकास कुमार AE,धननजय कुमार। AE ,हनुमान सिंह रावत AE प्रवेश कुमार SDOपवन सक्सेना JEमरूत शाह इंस्पेक्टर विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी में .कुर्बान पुत्र रशीद , पदार्था . इमरान पुत्र अशरफ , पदार्था. नसीम पुत्र यामीन , घिससूपुरा. तफसीर पुत्र नसीम , घिससूपुरा. फैयाज पुत्र मुस्तफा , पदार्था . नदीम पुत्र शकील ,घिससूपुरा .खुर्शीद पुत्र जानी , पदार्था .जहूर हसन , पदार्था . शकूर पुत्र रुस्तम , घिससूपुरा . खलीक पुत्र आलिम ,घिससूपुरा. शमशाद पुत्र बारु हसन, घिससूपुरा . इंतजार पुत्र इस्माइल , घिससूपुरा . जुल्फिकार पुत्र रुस्तम घिससूपुरा. असलम पुत्र बारु हसन घिससूपुरा . अकरम पुत्र बारु हसन घिससूपुर को बिजली चोरी में पकड़ा।