बेस अस्पताल में पैलिएटिव केयर ओपीडी लगने से कैंसर स्पेशलिस्ट मिलेगा
बेस अस्पताल में पैलिएटिव केयर ओपीडी लगने से कैंसर स्पेशलिस्ट मिलेगा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में अब कैंसर के मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी खोली जायेगी। जिसमें कैंसर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ.अजीत तिवारी हर माह के पहले सोमवार और तीसरे सोमवार को ओपीडी लगायेगे। बेस अस्पताल में पहली ओपीडी सात अक्तूबर से शुरु होगी। जबकि अन्य दिनों बेस चिकित्सालय के एनेस्थिसिया विभाग द्वारा पैलिएटिव केयर ओपीडी चलायी जायेगी। ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ.अजीत तिवारी ने बेस चिकित्सालय के सभी विभाग के डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ को सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप आयोजित की। जिसमें कैंसर के बचाव,निदान और उपचार को लेकर जानकारी दी। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की विशेष पहल पर उक्त ओपीडी शुरु होने जा रही है। बेस चिकित्सालय में पहुंचे ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ.अजीत तिवारी ने बताया कि पहाड़ में बहुत से ऐसे लोग है जो कैंसर की पहचान नहीं कर पाते है,इससे डायग्नोसिस में काफी देरी हो जाती है। डायग्नोसिस सही समय पर ना होने से इलाज में भी देरी हो जाती है। बेस चिकित्सालय में ऐसे मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी की शुरुआत की जा रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज उक्त ओपीडी में आये और उनकी समस्या को हम सुन और देख सके। इससे कैंसर के मरीजों का इलाज समय पर सही रास्ता दिखा सके। डॉ.तिवारी ने कैंसर के मरीजों की सेवा करने का मौका देने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत का आभार प्रकट किया। एनेस्थिसिया विभाग के असि.प्रोफेसर डॉ.मोहित ने पैलिएटिव केयर ओपीडी खोलने के फायदे,मरीजों को दी जानी वाली सुविधाओं और किस तरह से कैंसर के मरीजों के साथ एक बेहतर संवाद स्थापित कर सकते है। इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि पैलिएटिव केयर ओपीडी खुलना कैंसर के मरीजों के लिए फायदेमंद होगा। ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ.अजीत तिवारी के साथ ही कैंसर विभाग,एनेस्थिसिया विभाग एवं समस्त विभाग सहयोग करेगे। कहा कि डॉ.तिवारी हर माह के पहले और तीसरे सोमवार की ओपीडी में मरीजों का चेकअप करेगे। बाकि दिनों ओपीडी का सफल संचालन में एनेस्थिसिया विभाग सहयोग करेगा। नि:शुल्क सेवाएं देगे डॉ.तिवारी,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ के मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ.अजीत तिवारी नि:शुल्क रूप से सेवाएं देने पहुंच रहे है। कहा कि वर्तमान समय में डॉ.तिवारी सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,देहरादून में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात है। इससे पहले वह एम्स ऋषिकेश,गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली,टाटा मेमोरियल अस्पताल मुम्बई में अपनी सेवाएं दे चुके है। कहा कि बेस चिकित्सालय में कैंसर स्पेशलिस्ट की सेवाएं भी शुरु होने से मरीजों को लाभ मिलेगा।