विधायक खजान दास ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को देहरादून की मलिन बस्तियों के नियमतिकरण हेतु सौंपा पत्र
विधायक खजान दास ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को देहरादून की मलिन बस्तियों के नियमतिकरण हेतु सौंपा पत्र
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चन्दन
देहरादून।देहरादून में राजपुर क्षेत्र के विधायक खजान दास ने उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को देहरादून की मलिन बस्तियों के नियमतिकरण हेतु पत्र सौंपा जिसमें इन बस्तियों के निवासियों के लिए शीघ्र स्थाई समाधान निकालने की बात कही गई जिसकी मांग पिछले कई दशकों से की जा रही है l पत्र में इस सन्दर्भ में उत्तराखंड सरकार के अधिनियम 2018 का हवाला भी दिया गया जिसके अनुसार 3 वर्षों में इस समस्या को सुलझाया जाना था जिसे बढा कर 2021 किया गया परन्तु 582 से अधिक बस्तियों में रहने वाले परिवारों की चिंता अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई है जिससे उनमें रोष व्याप्त है l विधायक ने भविष्य में शीघ्रातिशीघ्र इस विषय में उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की l