कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने पैठाणी मंडल के विकास कार्यों हेतु 65 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत की
कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने पैठाणी मंडल के विकास कार्यों हेतु 65 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत की सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा प्रत्येक विकासखंड के अलग-अलग विकास कार्यों हेतु धनराशि स्वीकृत की जा रही है जिससे क्षेत्र वासियों को हर प्रकार की सुविधाऐं उपलब्ध होंगी जिसके लिए क्षेत्र वासियों के द्वारा उनका धन्यवाद भी किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पौड़ी के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट बताया कि कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने थलीसैंण विकासखंड के पैठानी मंडल के विकास कार्यों हेतु 65 लाख से भी अधिक की धनराशि स्वीकृत की है यह धनराशि उनके द्वारा स्थानीय जनता की मांग पर ही स्वीकृत की गई है डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा ग्राम कट्यूड में देवी मां के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम रिखोली सड़क से गांव तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम कोचोली अनु बस्ती में इंटरलॉकिंग टाइल्स से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम मिजगांव अनु बस्ती में देवी मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम धुलेख में इंटरलॉकिंग टाइल से रास्ते का निर्माण कार्य। ग्राम रिस्ती में श्री कृष्ण मंदिर के समीप यात्री सेट का निर्माण कार्य ग्राम डूंगरीतल्ली में मणिकनाथ मंदिर के समीप सौंदरीकरण का कार्य,ग्राम सिमडी में उफरैंई मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम गडौली में श्री कृष्ण मंदिर के समीप यात्री शेड का निर्माण कार्य,ग्राम सोंठ में सड़क से लेकर गांव तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से रास्ते का निर्माण ग्राम,ग्राम इड़ा तल्ला में पंचायत घर का मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम अक्सोड़ा में सीसी मार्ग एवं रेलिंग का निर्माण कार्य,ग्राम बांजकोट अनु बस्ती में इंटरलॉकिंग टाइल्स से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम नोला में नरसिंह देवता मंदिर के समीप सौंदरीकरण का कार्य,ग्राम स्योलि मल्ली में पुलिया का निर्माण कार्य,ग्राम टीला में घड़ियाल मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम दरमोली में सोहन सिंह के घर से मिलन केंद्र तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम खंड तल्ला में इंटरलॉकिंग टाइल से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम खंडमल्ला में इंटरलॉकिंग टाइल से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम बनास में इंटरलॉकिंग टाइल्स के रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम स्योलीतल्ली में शिवालिक मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम ग्वीठगांव में बिनसर महादेव मंदिर के समीप सौंदरीकरण का कार्य,ग्राम कुटकंडई अनू.बस्ती के पदेरा से अखोडीगाड़ तक रेलिंग निर्माण कार्य,ग्राम कुंडिल में घड़ियाल मंदिर के समीप सुंदरीकरण का कार्य,ग्राम त्रिपाली अनु बस्ती में इंटरलॉकिंग टाइल से रास्ते का निर्माण कार्य, ग्राम बगेली हस्तर में घंडियाल मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम कोकली में उफरई मंदिर के समीप सौंदरीकरण का कार्य,ग्राम सिरतोली में उफरैई मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम पैलार में विष्णु भगवान मंदिर के समीप सौंदरीकरण का कार्य,ग्राम मैठाणा अनु बस्ती में इंटरलॉकिंग टाइल्स से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम पल्ली में घड़ियाल मंदिर के समीप सौंदरीकरण का कार्य,ग्राम पडाल में इंटरलॉकिंग टाइल से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम मैली में लाटू देवता मंदिर के समीप सामग्रीकरण का कार्य ग्राम जात में मां काली का मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम जाख में मां कलिंका मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम कनाकोट अनुबस्ती में प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य,ग्राम चुणखेत लाटू देवता मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम लदवाडी में पेयजल हेतु टैंक का निर्माण कार्य,ग्राम बनाणी में भैरवनाथ मंदिर में यात्री शेड का निर्माण कार्य,ग्राम किरसाल में घड़ियाल मंदिर के समीप सौंदरीकरण का कार्य,ग्राम कुठ में घंडियाल मंदिर के समीप सौंदरीकरण का कार्य,ग्राम आताखोली में हनुमान मंदिर के समीप सुंदरीकरण का कार्य,ग्राम कोटी अनु बस्ती में इंटरलॉकिंग टाइल्स से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम नौडी में देवालय मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम नौगांव पजयाण में इंटरलॉकिंग टाइल्स से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम डोबरी में इंटरलॉकिंग टाइल से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम सलोंन अनु बस्ती में इंटरलॉकिंग टाइल से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम धौलाण में पंचायत घर के मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम खंड गांव में नंदा देवी मंदिर के समीप सौंदरीकरण का कार्य,ग्राम कांडा में इंटरलॉकिंग टाइल से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम बड़ेथ अनु बस्ती में इंटरलॉकिंग टाइल से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम पिनाकोट में मुख्य मार्ग से प्राथमिक विद्यालय तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से रास्ते का निर्माण कार्य,ग्राम पल्ली में घंडियाल मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य,ग्राम डोबरी में सड़क से भैरव मंदिर तक सीसी मार्ग का निर्माण कार्य,ग्राम चौरा में उफरैंई मंदिर के समीप यात्री शेड का निर्माण कार्य आदि स्वीकृत किए गए हैं जिनकी लागत 65 लाख से भी अधिक की है । डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था को सुधारने,अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने और गांव में मंदिरों के आस पास और रास्तों को सुधारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ अधिक से अधिक मिल सके। डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा थलीसैंण विकासखंड के पैठाणी मंडल के अंतर्गत स्वीकृत किए गए विकास कार्यों के लिए पैठाणी मंडल अध्यक्ष अमर सिंह नेगी अन्य मंडल के पदाधिकारी एवं मंडल के अंतर्गत रहने वाले जिले एवं प्रदेश के पदाधिकारियों एवम अन्य सक्रिय सदस्यों आदि ने उनका आभार एवं धन्यवाद जताया है।