राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक स्वयं सहायता समूह को वितरित करेगा ऋण
राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक स्वयं सहायता समूह को वितरित करेगा ऋण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत 23 सितंबर से 27 सितंबर तक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखावार शिविर आयोजित कर लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण किया जाएगा। वित्त समन्वयक धनंजय प्रसाद भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा दुगड्डा में लंबित ऋण प्रस्तावों के निस्तारण हेतु ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से एनआरएलएम योजना के अंतर्गत कुल 03 स्वयं सहायता समूहों को 12 लाख के नये ऋण स्वीकृत किए गए। जिसमे कुल 9 लाख का वितरण किया गया है। शाखा द्वारा एनआरएलएम के अंतर्गत लंबित सभी ऋण प्रस्तावों को निस्तारित कर पोर्टल पर भी अद्यतन कर दिए गए हैं। शिविर में समन्वयक अधिकारी नरेंद्र बिष्ट व बैंक सखी सीमा सहित अन्य उपस्थित थे।