अक्षत रावत बने एनएसयूआई मसूरी के अध्यक्ष
अक्षत रावत बने एनएसयूआई मसूरी के अध्यक्ष
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी। एनएसयूआई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अक्षत रावत को शहर अध्यक्ष और सागर उनियाल को महामंत्री बनाया गया। मसूरी कांग्रेस भवन में एनएसयूआई की बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में एनएसयूआई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। अमित गुप्ता ने अक्षत रावत को एनएसयूआई मसूरी का अध्यक्ष, बिंदिया को उपाध्यक्ष और सागर उनियाल को महामंत्री बनाया गया। इस मौके पर एनएसयूआई के नवनियुक्त अध्यक्ष अक्षत रावत ने कांग्रेस पार्टी और एनएसयूआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा की व संगठन को मजबूत करे और आगामी एमपीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई का परचम लहराया जाये। उन्होने कहा कि संगठन में वे शक्ति है जो किसी को हारने नहीं देती। जिसको लेकर उनकी प्राथमिकता होगी कह वह संगठन को धरातल पर मजबूत करे। कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति को प्रदर्शित करती है।एनएसयूआई एक ऐसा संगठन है जो छात्र हित में कार्य करते आ रहा है, और आगे भी करते रहेगा। इस मौके पर पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष नवीन शाह , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार, विवेक चौहान, विपुल रावत, जुबेर, अनुज रांगड, सूरज रावत, विनय, बंटी, परवीन बिष्ट, काजल, साक्षी, इलमा, अंजली, जया, आंचल मौजूद रहे।