मसूरी कैम्पटी रोड जीरो प्वाइंट के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चार युवक घायल
मसूरी कैम्पटी रोड जीरो प्वाइंट के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चार युवक घायल
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।मसूरी कैंपटी रोड जीरो प्वाइंट के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी जिसमें सवार चार युवक घायल हो गए जिनको पुलिस फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा चारों का उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस के जवान 108 एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहा पा खाई में कार में सवार चार युवक को संयुक्त टीम और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला गया। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि जीरो पॉइंट के पास एक कार डीएल1सीआर 8797 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी जिसमें चार युवक करण पुत्र सतीश सोनी उम्र 32 वर्ष, आशीष पुत्र शंकर निराला उम्र 21 वर्ष, आकाश पुत्र रामानंद राम उम्र 20 वर्ष और रोशन पुत्र दिलीप सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी 327 झील खुरंजा निकट गीता कॉलोनी दिल्ली के रहने वाले थे। उन्होने कहा कि चारो युवक मसूरी घूमने के लिये आ रखे थे व कैम्पटी फॉल जाते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। उन्होने कहा कि चारों युवकों मामूली रूप से घायल हुए है व घटना की जांच की जा रही है व घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।