वसीम खान बने उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, मसूरी में खुशी की लहर
वसीम खान बने उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, मसूरी में खुशी की लहर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।मसूरी विधानसभा के पूर्व युथ कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान को प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। जिसके बाद मसूरी में युथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ।प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर सिंह भुल्लर एवं युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी आईवाईसी इंचार्ज कृषा अलावरू व आईवाईसी अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के दिशानिर्देश पर मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वसीम खान को कांग्रेस पार्टी के प्रति ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है व अपेक्षा की है कि वह संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान देंगे। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव वसीम खान ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया व कहा कि वह पार्टी की रीति नीति के तहत कार्य करेंगे व प्रदेश में युवा कांग्रेस व पार्टी को मजबूत करने के लिए तत्पर रहेंगे । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नगर पालिका के चुनाव होने है जिसमें पूरी ताकत के साथ युवा कांग्रेस कार्य करेगी ।