मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मसूरी एसडीएम से की मुलाकात
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मसूरी एसडीएम से की मुलाकात
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में एसडीएम मसूरी अनामिका से नगर पालिका कार्यालय में षिश्टाचार भेंट की व षाल और मोमेंटो भेट कर स्वागत किया। इस मौके पर रजत अग्रवाल ने मसूरी की विभिन्न समस्याओं से एसडीएम मसूरी को अवगत कराया जिसमें उन्होने बताया कि मसूरी नगर पालिका परिशद द्वारा मसूरी में लोकल बस सेवा संचालित की जाती परन्तु पिछलेएक वर्ष से वह बंद पड़ी है जिस कारण झडीपानी, बार्लोगज, हाथाीपाव सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कबताया कि मसूरी में भारी बरसात होने के मसूरी के ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है बडे बडे गड्ढे हो गए है जिस कारण कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। वहीं लंबे समय से मसूरी नगर पालिका परिषद में म्युटेशन व एससमेंट का कार्य नहीं हो पा रहा है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा कूड़ा उठाने व समस्याओं को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया था पर टोल फ्री नंबर को और मजबूत व सक्रिय बनाने की जरूरत है। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जोगेदर कुकरेजा, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।