राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम में भारत की युवा शक्ति विषय पर भूपतवाला क्षेत्र में एक रैली व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. सविता तिवारी द्वारा किया गया ।उन्होंने छात्र-छात्राओ को एक जिम्मेदार युवा बनने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्रीय सेवा योजना की समाज के लिए उपयोगिता को अपने विचारों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को समझाया ।इसी क्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अजय उनियाल ने युवा शक्ति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।साथ ही वरिष्ठ अध्यापक डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास संबंधित विस्तृत जानकारी दी l कार्यक्रम का संचालन डॉ संजीव भट्ट द्वारा किया गया, उन्होंने कहा कि एक लक्ष्य, एकाग्रता और कठिन परिश्रम से कोई भी कार्य किया जा सकता है।NSS प्रभारी डॉक्टर स्मिता बसेड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ शकुंज राजपूत (नमामि गंगे अधिकारी), डॉ रूबी तबस्सुम, डॉ रुबी ममगाई,डॉ प्रीतम कुमारी,डॉ अर्चना कुमारी,डॉ प्रीतम,डॉ सचिन अग्रवाल, डॉ संजीव शर्मा, डॉ. विशाल शर्मा,आदि उपस्थित रहें।