सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी एवं शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री करनेश सैनी जी द्वारा किया। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें लक्ष्य गीत, संकल्प गीत, स्वागत गीत और नृत्य नाटक की प्रस्तुति की गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, स्वच्छता के संबंध में उन्होंने गांधी जी के चंपारण आंदोलन का उदाहरण दिया और सभी छात्राओं को इसके लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी अमरीश कुमार ने स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को एनएसएस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी छात्राओं नेहा जोशी और स्वीटी राय द्वारा किया गया। सभी स्वयंसेवियों ने विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया और विद्यालय और अपने आसपास के क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त बनाने का संकल्प लिया, इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री अर्जुन सिंह जी एवं श्री अनुज जी एवं श्री अजय जोशी जी उपस्थित रहे।