एन एस एस की नवीन इकाई का हुआ शुभारंभ
एन एस एस की नवीन इकाई का हुआ शुभारंभ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
भगवानपुर । पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज सिकन्दरपुर भैंसवाल में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर एनएसएस की नवीन इकाई का शुभारंभ प्रधानाचार्य भीकम सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी मोहन राज कन्याल द्वारा आवंटित छात्र के आधार पर ही छात्र छात्राओं को शामिल होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं से हट कर हम की भावना से सामाजिक कार्य मिल कर करने हैं। विश्वास कुमार ने बताया कि साक्षरता से जुड़े कार्यों में सेवा करने को सदैव तत्पर रहना चाहिए। इससे समाज हित में कार्य करने का अवसर मिलता है और छात्रों का व्यक्तित्व और चरित्र विकसित होता है। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी भावना के साथ ही साथ समाज में नैतिकता के साथ श्रेष्ठ कार्य करने हेतु तत्पर रहना चाहिए।इस अवसर पर शिक्षक अश्विनी कुमार,दीवान सिंह टोलिया, विश्वास कुमार , कल्पना बड़थ्वाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, संदीप कौशिक, प्रमोद कुमार कपरूवान,सुशील कुमार सैनी, राकेश कुमार, मनोज कुमार, देवी पाल सिंह, महेंद्र सिंह राणा,अजय कुमार शर्मा, शिवानी प्रकाश कार्यालय कर्मचारी जितेंद्र कुमार हलदर, आनंद सिंह नेगी, सौरभ कुमार एवं कक्षा 11 व 12 के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।