बैठक के दौरान अव्यवस्थाओं व भेदभावपूर्ण नीति अपना रहे संबंधित विभाग:सुरेंद्र तेश्वर
बैठक के दौरान अव्यवस्थाओं व भेदभावपूर्ण नीति अपना रहे संबंधित विभाग:सुरेंद्र तेश्वर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। श्री अटल बिहारी वाजपेई अतिथि गृह हरिद्वार में भीषण गर्मी में ए सी चालू न होने की वजह अतिथि ग्रह के स्टाफ से जानकारी चाही तो बताया गया कि ए सी की मेंटीनेंस की जुम्मेदारी पी 0डब्ल्यू0डी0 विभाग की है ,स्टाफ द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि ए सी ठीक कराने के सम्बन्ध में उक्त विभाग को अनेकों बार लिखित में भी दिया गया है। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के मा0सदस्य विनय प्रताप सिंह द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के उद्देश्य से आए अ0भा0 सफाई मजदूर कांग्रेस रजिo शाखा उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर,प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र श्रमिक,तथा बी0एम0एस0 यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण तेश्वर अटल बिहारी राज्य अतिथि गृह के मीटिंग हाल में आए तो मीटिंग हाल में भीषण गर्मी में न पंखों की न ही ए सी की कोई व्यवस्था है,भीषण गर्मी में इससे पूर्व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के माoचेयरमैन एमoवेंकटेशन केंद्रीय दर्जा राज्य मंत्री भारत सरकार के द्वारा बुलाई गई। बैठक में भी गर्मी से बचाव हेतु मीटिंग हाल में कोई व्यवस्था नहीं थी वह भीषण गर्मी में ही मीटिंग करके चले गए।श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर ने संबंधित विभाग पर दलित नेताओं के द्वारा ली जाने वाली बैठकों में बार बार की जाने वाली अव्यवस्थाओं पर भेदभावपूर्ण नीति अपनाई जाने का आरोप लगाया है।उन्होंने भविष्य में अटल बिहारी राज्य अतिथि गृह में होने वाली बैठकों में जान बूझकर ठीक से व्यवस्था नहीं की जा रही है यूनियन प्रतिनिधियों ने आगामी होने वाली बैठकों का बहिष्कार की घोषणा की।