मंत्री ने खुद की गंगा घाट की सफाई
मंत्री ने खुद की गंगा घाट की सफाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार । कार्यक्रम के बाद डॉ अग्रवाल का काफिला डामकोठी हरिद्वार पहुंचा यहां डॉक्टर अग्रवाल ने नियमित गंगा दर्शन के दौरान गंगा घाट पर गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्वयं कूड़े को एकत्र किया और नगर निगम के मौके पर मौजूद सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर को पूरा निस्तारण तथा अन्य घाटों पर सफाई के लिए निर्देशित किया।
You Might Also Like...