चमोली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 55 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय
चमोली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 55 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी,चमोली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 55 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम वंदना नमो भगवती मां सरस्वती से शुरुआत किया गया तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा प्राचार्य डॉ.संजीव कुमार जुयाल,मुख्य समारोहक डॉ.नन्दकिशोर चमोला,डॉ.रेनू सनवाल को बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत स्वयं सजे वसुन्धरा संवार दे,गाया गया,गलत मत कदम उठाओ राह की मुसीबत पार करते चलो,गढ़वाली गीत हो हो हो..कांधी मां धरेली राधा गज कुटली राधा गाया गया। मुख्य रूप से समारोह में डॉ.नन्दकिशोर चमोला ने सभी छात्र/छात्राओं को एनएसएस कार्यक्रम के महत्व को समझाते हुए कहा कि सेवा की भावना कार्यक्रम तक ही सीमित न रहे बल्कि स्वभाव-स्वच्छता,संस्कार-स्वभाव की भावना जागृत करने की आवश्यकता है तथा छात्रों को स्वच्छता के प्रति नैतिकता का भाव संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरती रावत ने एनएसएस कार्यक्रम की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवी कार्यक्रम में मानसी एवं प्रियंका द्वारा इटावा में प्रतिभाग तथा प्रियांशु का मनाली में साहसिक कैम्प में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.संजीव कुमार जुयाल ने सभी स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की बधाई देते हुए इसके इतिहास एवं दूरगामी परिणाम तथा वर्तमान समाज में इसकी महता बताते हुए प्रत्येक छात्र-छात्रा को सेवा का भाव स्वभाव में लाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरती रावत की प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्रओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डॉ.अंजलि रावत,डॉ.शाजिया सिद्दीकी,डॉ.प्रवीण मैठाणी,डॉ.आयुष बर्त्वाल,डॉ.राजेश भट्ट छात्र अंकित, कंचन,काजल आदि सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।