पौड़ी पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरुक
पौड़ी पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरुक सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। लोकेश्वर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के आदेशानुसार स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु समय-समय पर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 24.09.2024 को महिला हेल्प लाइन प्रभारी व कोतवाली पौडी पुलिस टीम द्वारा बी.आर.मोर्डन स्कूल पौड़ी की छात्र-छात्राओं व थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वार ग्राम बसनौली की महिला मंगल दलों को बच्चों के प्रति बढ़ते हुए अपराधों, यातायात नियमों,सोशल मीडिया व नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के अलावा बताया गया कि उनके साथ कोई भी व्यक्ति छेड़छाड़,अश्लील हरकत,आपत्तिजनक टिप्पणी,फोन पर जबरदस्ती कॉल करता है,अश्लील या अनावश्यक सन्देश भेजता है तो महिलाएं या छात्राएं किसी भी समय डायल-112 पर फोन कर समस्या के संबंध में बेझिझक पुलिस को बता सकती हैं।