राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में धूमधाम से मनाया गया एनएनएस स्थापना दिवस
राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में धूमधाम से मनाया गया एनएनएस स्थापना दिवस
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी जोशीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में धूमधाम से मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य सेमवाल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की और कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही एनएसएस स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना एवं मुख्य अतिथि प्राचार्य के स्वागत में स्वगत गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने एनएसएस का महत्व,कार्यक्षेत्र एवं प्रतीक,ध्येय वाक्य और इतिहास के बारे में चर्चा की तत्पश्चात स्वयं सेवियों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गया। सांस्कृतिक प्रोग्राम के पश्चात एनएसएस के छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के नमामि गंगे इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभा किया गया। इसके पश्चात कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.राणा ने एनएसएस का महत्व सामाजिक जीवन में बताते हुए समाज में एक युवा किस तरह से परिवर्तन ला सकता है पर अपने विचार रखा और छात्रों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में अन्य प्राध्यापक तथा कॉलेज के कर्मचारी वर्ग भी उपस्थित थे। इसके उपरांत स्वयंसेवियों ने कालेज परिसर में सफाई अभियान चलाया।