सफाई मित्र साइबर सुरक्षा शिविर व स्वच्छता मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
सफाई मित्र साइबर सुरक्षा शिविर व स्वच्छता मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत दिनांक 24/09/2024 को सफाई मित्र साइबर सुरक्षा शिविर का आयोजन डॉ.वरूण बर्थवाल के नेतृत्व में किया गया। डॉ.बर्थवाल ने विश्वविद्यालय के समस्त सफ़ाई कर्मियों व विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित अहम जानकारी दी गई। दिनांक 25/09/2024 को प्रातः 6 बजे स्वच्छता मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। डॉ.मुकुल पंत इस प्रतियोगिता के संयोजक व डॉ.प्रवीण कुमार ने इस प्रतियोगिता को कुशलतापूर्वक कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रो.महावीर सिंह नेगी दोनों ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने स्वच्छता अभियान से संबंधित उपयोगी जानकारी देते हुए सभी छात्र-छात्राओं से स्वच्छता को अपने स्वभाव व संस्कार में लाने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान के नोडल अफसर मोहित सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागी व आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आनेवाले स्वच्छता कार्यक्रमों से अवगत करवाया। इस आयोजन में श्रीनगर पुलिस प्रशासन के अलावा डॉक्टर्स की टीम,इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद,डॉ.अमरजीत,डॉ.सपना सेन,डॉ.गुरदीप सिंह,अजहर हुसैन अंसारी,रोहित ममगाईं,सुदीप कुमार,मनोज रावत,नरेंद्र पुरी आदि शामिल थे। दिनांक-26/09/2024 को ग्रामसभा का आयोजन मढ़ी,चौरास में 10 बजे से होना है जिसके संयोजक डॉ.राकेश नेगी हैं।