राजकीय महाविद्यालय नागनाथ में देव भूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ
राजकीय महाविद्यालय नागनाथ में देव भूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी,चमोली में देव भूमि उद्यमिता के अन्तर्गत महाविद्यालय,आईटीआई,पॉलिटेक्निक पोखरी के 310 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मूर्ति पर दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती गायन से किया गया। तत्पश्चात् प्राचार्य डॉ.संजीव कुमार जुयाल मुख्य अतिथि एवं वक्ता कपिल मौर्य कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ.अभय कुमार श्रीवास्तव,पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य दिनेश कंजोलिया,आईटीआई के प्रधानाचार्य शंकर दत्त डिमरी,कार्यक्रम संयोजक डॉ.कंचन सहगल,डॉ.अनिल कुमार,विजय सिंह नेगी का बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.अभय कुमार श्रीवास्तव ने महाविद्यालय में चलाये जा रहे देवभूमि उद्यमिता योजना के महत्व को बताते हुए दो दिवसीय स्टार्ट अप बूट कैम्प में आइडिया एवं सोच को रोजगार से जोडने तक की योजना तथा मार्केटिंग सुनियोजित योजना,स्वरोजगार टिप्स की छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य दिनेश कंजोलिया ने अपने सम्बोधन में बताया कि छात्रों में पढाई के साथ-साथ आइडिया एवं क्षमता का विकास होता है तथा दो दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला से छात्र लाभान्वित होंगे। प्राचार्य डॉ.संजीव कुमार जुयाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी वक्ताओं अतिथियों पॉलिटेक्निक,आईटीआई छात्र-छात्राओं का स्वागत किया उन्होंने बताया कि सब्र धैर्य का स्वरोजगार में महत्वपूर्ण योगदान होता है। नौकरी का मोह छोड उद्यमी बनने हेतु छात्र कार्यशाला का लाभ लें। जूस उत्पादन खडपतिया उद्यमी उर्मिला देवी के जूस संस्थान की यात्रा का विजय सिंह नेगी जी ने सन् 1999 में 3500 रुपये से शुरु किये स्वरोजगार को वर्तमान 2024 तक 3 करोड़ वार्षिक टर्न ओबर की यात्रा छात्रों के सम्मुख रखी तथा उन्होंने कहा कि किसी भी स्वरोजगार को करने के लिए नींद,चैन,हंसी,खुशी,जवानी छोड़कर ही एक अच्छा उद्यमी बना जा सकता है। मुख्य वक्ता कपिल मौर्य ने छात्र-छात्राओं से भविष्य योजना की जानकारी ली। उन्होंने भारत सरकार,उत्तराखण्ड सरकार उच्च शिक्षा सहयोग को वीडियो के माध्यम से छात्रों के सम्मुख रखा तथा सफल उद्यमी एवं स्थानीय परिपेक्ष्य में स्वरोजगार हेतु पर्यटन,स्थानीय उत्पाद,लघु उद्योग,विभिन्न सरकारी योजनाओं का सुनियोजित तरीके से अच्छे उद्यमी बनने हेतु छात्रों को जानकारी दी। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहित होकर कार्यशाला का लाभ लिया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.कंचन सहगल ने अतिथियों एवं आईटीआई तथा पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य का विशेष धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने संस्थान के छात्रों को भेजकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर डॉ.अंजलि रावत,डॉ.शाजिया सिद्दीकी,डॉ.रेनू सनवाल,डॉ.शशि चौहान,डॉ.कीर्ति गिल,डॉ.आरती रावत,डॉ.केवलानन्द,डॉ.राजेश भट्ट,विक्रम सिंह कण्डारी,नवनीत सती,दीपक,विजयपाल,प्रदीप,सतीश चमोला,गुलशन कुमार तथा अंकित,कंचन,काजल आदि सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।