औद्योगिक संगठनो के प्रतिनिधि मंडल ने प्रतीक जैन को उत्तराखंड औद्योगिक विकास निगम का कार्यभार संभालने पर दी शुभकामनाएं
औद्योगिक संगठनो के प्रतिनिधि मंडल ने प्रतीक जैन को उत्तराखंड औद्योगिक विकास निगम का कार्यभार संभालने पर दी शुभकामनाएं
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी
हरिद्वार।हरिद्वार जनपद में कार्यरत औद्योगिक संगठनो के प्रतिनिधि मंडल ने प्रतीक जैन (IAS) को प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) एवम महानिदेशक/आयुक्त, उद्योग विभाग, उत्तराखंड का कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएं दी और उद्योग समस्याओं को लेकर सभी औद्योगिक संगठनों की और से समस्याओ का संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। इस बैठक में रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन केतन भारद्वाज ने महानिदेशक/आयुक्त, उद्योग से वर्तमान समय में रुड़की क्षेत्र में उद्योगों को लेकर आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। बहादराबाद इंडस्टरीज डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे ने सिडकुल से जुड़ी समस्याओं के संबंध में प्रबंध निदेशक को अवगत कराया और उद्योगों के विकास के लिए शीघ्र इन समस्याओं को दूर किए जाने का निवेदन किया। प्रतीक जैन ने सभी औद्योगिक संगठनों और उद्योग प्रतिनिधियों को उद्योगों के विकास के लिए साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया। प्रतीक जैन ने सभी औद्योगिक संगठनों और उद्योग प्रतिनिधियों को उद्योगों के विकास के लिए साथ मिलकर कार्य करने और शीघ्र ही अपने विभाग के अधिकारियों से इन सभी समस्यायों को दूर करने के लिए कहा।