बेस चिकित्सालय में विश्व फार्मेसिस्ट डे धूमधाम से मनाया गया
बेस चिकित्सालय में विश्व फार्मेसिस्ट डे धूमधाम से मनाया गया
मेडिकल कॉलेजों में फार्मेसिस्ट के पद निकाले जाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। बेस चिकित्सालय में विश्व फार्मेसिस्ट डे को धूमधाम से मनाया गया। फार्मासिस्ट: वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना की थीम पर बेस चिकित्सालय में फार्मेसिस्ट डे मनाया गया। जिसमें फार्मासिस्ट से जुड़े लोगों को समाज में स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। विश्व फार्मेसिस्ट डे पर अस्पताल में प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट आदित्य सिंह,अनिशा,देवेश को अस्पताल में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। जबकि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा मेडिकल कॉलेजों के लिए फार्मेसिस्टों के पद निकाले जाने के लिए आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह,फार्मोकोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ.किंगसुग लाहोन,ब्लड़ बैंक के प्रभारी डॉ.सतीश कुमार,प्रभारी अधिकारी अनिल उनियाल, नर्सिंग अधीक्षिका लीला बिष्ट,पूर्व फार्मेसिस्ट अधिकारी विक्रम सिंह चौहान,प्रभारी अधिकारी स्टोर आरएस चौहान एवं एस.के.भट्ट ने दीप प्रज्जवित कर संयुक्त रूप से किया। वक्ताओं ने फार्मेसिस्ट डे मनाने के उद्देश्यों और गठन के बारे में जानकारी दी। कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा में फार्मेसिस्टों की आज समाज में मुख्य भूमिका है। इस मौके पर मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल उनियाल ने फार्मेसिस्ट के कार्यो एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में फार्मेसिस्टों का उद्देश्य मरीजों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ समाज के कल्याण में सुधार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाना तथा जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का आभार प्रकट किया। एमआरडी विभाग के इंचार्ज अनिल उनियाल को फार्मेसिस्ट डे पर विभाग के कर्मचारियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसिस्ट सचिन फोंदणी ने किया। कार्यक्रम में संदीप पंवार,शिवदर्शन नेगी,संजय पांडेय,पंकज फोंदणी,उपेन्द्र बंगवाल,प्रदीप मैठानी,राजेन्द्र शाह,धन सिंह,अनिल पंत,दीपक रावत, रूचि,ज्योति,दीप सागर सहित अन्य कर्मचारी एवं फार्मेसी के छात्र मौजूद थे।